जापानी के नाम पर दे दी ईंट बनाने की देसी मशीन, जालसाजी का मुकदमा
आरोप है कि कंपनी के मालिक ने प्रतिदिन 20 हजार कच्ची ईंटे तैयार करने का भरोसा दिलाया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ...और पढ़ें

जापानी के नाम पर दे दी ईंट बनाने की देसी मशीन, जालसाजी का मुकदमा
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जापानी के नाम पर देसी मशीन देने के मामले में दो जुलाई को यूनिट-2 प्रेमा आटो इंडस्ट्रीज, करेहरा मोहन नगर गाजियाबाद के मालिक धीरेंद्र दुबे के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धारा में कोईरौना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि कंपनी के मालिक ने प्रतिदिन 20 हजार कच्ची ईंटे तैयार करने का भरोसा दिलाया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ईंट भट्ठा संचालक ने मशीन खरीदने के लिए एजेंसी को नकदी और चेक के माध्यम से 45 लाख से अधिक भुगतान कर दिया है।
अहमदपुर फुलवरिया, भदोही निवासी मायापति दुबे ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 156 (3) के तहत वाद दाखिल कर आरोप लगाया था कि वह गांव में ही ईंट भट्ठा का संचालन करता है। उसके ईंट भट्ठा पर एक फरवरी 2021 को धीरेंद्र दुबे निवासी साहूपुर, सरबतखानी थाना चौरी आए और अपने को यूनिट-2 प्रेमा आटो इंडस्ट्रीज खेत नंबर 2509 गौसाला रोड नियर विंध्याजलि पब्लिक स्कूल करेहरा मोहन नगर गाजियाबाद का मालिक बताया। जापानी मशीन की जानकारी देते हुए विश्वास दिलाया कि यह आटोमेटिक है, केवल मिट्टी डालने मात्र से यह जरूरत के हिसाब से पानी लेगी और प्रतिदिन 20 हजार कच्ची ईंटें तैयार करेगी।
इसकी कीमत 46 लाख रुपये बताई थी। उसने 30 लाख रुपये चेक और अन्य माध्यम से अपने खाते में स्थानांतरित करा लिया और 15 लाख रुपये जीएसटी से बचने के लिए नकद ले लिया। 25 फरवरी 2022 को मशीन उनके गांव फुलवरिया में पहुंचा दी लेकिन उसका संचालन नहीं हो सका। यह मशीन भी स्वदेश में ही बनी है। वह इंजीनियर आने की बात बताकर झांसा देता रहा। थक हारकर कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट में वाद दाखिल कर कार्रवाई की मांग की। अदालत के आदेश पर आरोपित धीरेंद्र दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।