Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापानी के नाम पर दे दी ईंट बनाने की देसी मशीन, जालसाजी का मुकदमा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 06:42 PM (IST)

    आरोप है कि कंपनी के मालिक ने प्रतिदिन 20 हजार कच्ची ईंटे तैयार करने का भरोसा दिलाया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जापानी के नाम पर दे दी ईंट बनाने की देसी मशीन, जालसाजी का मुकदमा

    जापानी के नाम पर दे दी ईंट बनाने की देसी मशीन, जालसाजी का मुकदमा

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जापानी के नाम पर देसी मशीन देने के मामले में दो जुलाई को यूनिट-2 प्रेमा आटो इंडस्ट्रीज, करेहरा मोहन नगर गाजियाबाद के मालिक धीरेंद्र दुबे के खिलाफ जालसाजी सहित अन्य धारा में कोईरौना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि कंपनी के मालिक ने प्रतिदिन 20 हजार कच्ची ईंटे तैयार करने का भरोसा दिलाया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ईंट भट्ठा संचालक ने मशीन खरीदने के लिए एजेंसी को नकदी और चेक के माध्यम से 45 लाख से अधिक भुगतान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदपुर फुलवरिया, भदोही निवासी मायापति दुबे ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 156 (3) के तहत वाद दाखिल कर आरोप लगाया था कि वह गांव में ही ईंट भट्ठा का संचालन करता है। उसके ईंट भट्ठा पर एक फरवरी 2021 को धीरेंद्र दुबे निवासी साहूपुर, सरबतखानी थाना चौरी आए और अपने को यूनिट-2 प्रेमा आटो इंडस्ट्रीज खेत नंबर 2509 गौसाला रोड नियर विंध्याजलि पब्लिक स्कूल करेहरा मोहन नगर गाजियाबाद का मालिक बताया। जापानी मशीन की जानकारी देते हुए विश्वास दिलाया कि यह आटोमेटिक है, केवल मिट्टी डालने मात्र से यह जरूरत के हिसाब से पानी लेगी और प्रतिदिन 20 हजार कच्ची ईंटें तैयार करेगी।

    इसकी कीमत 46 लाख रुपये बताई थी। उसने 30 लाख रुपये चेक और अन्य माध्यम से अपने खाते में स्थानांतरित करा लिया और 15 लाख रुपये जीएसटी से बचने के लिए नकद ले लिया। 25 फरवरी 2022 को मशीन उनके गांव फुलवरिया में पहुंचा दी लेकिन उसका संचालन नहीं हो सका। यह मशीन भी स्वदेश में ही बनी है। वह इंजीनियर आने की बात बताकर झांसा देता रहा। थक हारकर कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट में वाद दाखिल कर कार्रवाई की मांग की। अदालत के आदेश पर आरोपित धीरेंद्र दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है।