तहसीलों में रजिस्ट्रार कानूनगो नहीं, लेखपाल कर रहे नामांतरण
तहसीलों में रजिस्ट्रार नहीं लेखपाल नामांतरण रजिस्टर अपडेट कर रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर

तहसीलों में रजिस्ट्रार कानूनगो नहीं, लेखपाल कर रहे नामांतरण
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): तहसीलों में रजिस्ट्रार कानूनगो नहीं लेखपाल नामांतरण रजिस्टर अपडेट कर रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी बना रहे हैं। राजस्व परिषद के निर्देशों का पांच साल बाद भी अनुपालन कराने के बजाए खास रहे लेखपालों को अटैच कर काम लिया जा रहा है। औराई तहसील में सुर्खियों में रहे एक लेखपाल को ज्ञानपुर में भूलेख अधिष्ठान में तैनाती दे दी गई है। कर्मचारियों की कमी बताकर तहसीलों में आउटसाइडर से बेधड़क काम लिया जा रहा है।
--
क्या होते हैं तहसीलों में रजिस्ट्रार कानूनगो : तहसीलों के भूलेख अधिष्ठान में रजिस्ट्रार कानूनगो का पद बहुत ही कमाऊ होता है। इनके यहां ही आपदा राहत कोष आदि मद में आवंटित बजट को खर्च किया जाता है और उसका हिसाब भी उनके द्वारा ही दिया जाता है। इसके साथ ही राजस्व अदालतों में नाम दर्ज और खारिज करने के आदेश को नामांतरण रजिस्टर में अपडेट करने का काम भी यही लोग करते हैं। रजिस्ट्रार कानूनगो की तैनाती न होने का बहाना बनाकर तहसीलों में लेखपालों को भूलेख अधिष्ठान से अटैच कर काम लिया जा रहा है। नियमानुसार प्रशिक्षित लेखपालों से ही भूलेख अधिष्ठान में तैनात किया जा सकता है। यही नहीं नामांतरण रजिस्टर पर राजिस्ट्रार कानूनगो ही हस्तारक्षर बना सकते हैं लेकिन अटैच किए गए लेखपाल बेधड़क नामांतरण की कार्रवाई पूरी करने के बाद रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी बना रहे हैं।
--
किसकी हुई है तैनाती : अधिकारियों ने तहसील ज्ञानपुर में शिवशंकर तिवारी, धर्मेंद्र सिंह को तैनात किया है। धर्मेंद्र सिंह इसके पहले औराई तहसील में थे। यहां पर शिकायत होने के कारण सुर्खियों में रहे और उन्हें हटा दिया गया था। अफसरों ने उन्हें भूलेख अधिष्ठान ज्ञानपुर में तैनाती दे दी है। इसके अलावा औराई में अजय भारती, मुरलीधर पांडेय तथा भदोही में अमित कुमार और राहुल सिंह को अटैच किया गया है।
--
तहसीलों में लेखपालों को क्षेत्र आवंटित किया गया है। भूलेख अधिष्ठान में सहयोग के लिए लेखपालों से काम लिया जाता है। किसी भी अप्रशिक्षित लेखपाल की तैनाती नहीं की गई है।
- शैलेंद्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।