जर्मनी के बजाए भारत आने के लिए उतावले हैं आयातक
जासं भदोही कोविड के कारण विदेश जाकर माल बेचने से बेहतर है कि अपने देश में विदेश
जासं, भदोही : कोविड के कारण विदेश जाकर माल बेचने से बेहतर है कि अपने देश में विदेशी ग्राहक को आमंत्रित किया जाए। इसके लिए यूएसए व यूरोपीय देशों के आयातक भी तैयार हैं। इस संबंध में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के पास आयातकों के मेल आने लगे हैं। सीईपीसी का कहना है कि डोमोटेक्स में सीईपीसी की भागीदारी से इनकार करने के निर्णय का कई प्रमुख देशों के आयातकों ने स्वागत किया है। आयातकों का कहना है कि इंडिया में कालीन मेले का आयोजन किया जाए। यही कारण है कि डोमोटेक्स को भूलकर सीईपीसी मार्च में दिल्ली में प्रस्तावित इंडिया कारपेट एक्सपो-2022 की तैयारी में जुट गया है। परिषद के चेयरमैन का कहना है कि दिल्ली में कारपेट फेयर का मेगा शो किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। अगले सप्ताह तक तिथि व स्थान निर्धारित कर दिया जाएगा। दिल्ली में इंडिया कारपेट एक्सपो के बाद ही भदोही पर विचार किया जाएगा।
जर्मनी के हनोवर में 12 जनवरी-22 से आयोजित होने वाले चार दिवसीय इंटरनेशनल फेयर डोमोटेक्स में भागीदारी को लेकर निर्यातक उत्साहित थे। हालांकि जर्मनी, रूस, चाइना सहित कई यूरोपीय देशों में कोविड क बढ़ते प्रकोप व डोमोटेक्स आयोजन समिति द्वारा भारतीय निर्यातकों को उचित स्थान न देने के कारण परिषद ने मेले में भागीदारी से इनकार कर दिया। जबकि सीईपीसी के माध्यम से 108 निर्यातकों ने स्टाल की बुकिग भी करा ली थी। डोमोटेक्स में देश से 150 निर्यातकों के भाग लेने की संभावना थी। डोमोटेक्स में भागीदारी न होने की स्थिति में भदोही में मेला आयोजन की रणनीति को अंतिम रूप देने की उम्मीद जगी थी लेकिन सीईपीसी ने दिल्ली पर फोकस करने का मन बना लिया है।
------------------------
जिस उद्देश्य से 180 करोड़ रुपये खर्च का मेगा मार्ट का निर्माण कराया गया है वह पूरा होना चाहिए। इसमें विलंब करना ठीक नहीं है। भदोही में कालीन मेले का आयोजन होने से क्षेत्रीय निर्यातकों को लाभ मिलेगा। लंबे समय से ठप व्यवसायिक गतिविधियां भी तेज होंगी।
-ओंकारनाथ मिश्रा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा)
-------------------------
डोमोटेक्स में भागीदारी से इनकार करने के निर्णय का कई देश के आयातकों ने स्वागत किया है। भारत में आने के लिए आयातक उतावले हैं। ऐसे में दिल्ली में मेगा शो के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है। अगले सप्ताह तिथि व स्थान निर्धारित कर दिया जाएगा। -उमर हमीद, चेयरमैन, कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।