Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में हरीरामपुर से खड़गापुर तक 12 KM लंबी सड़क का होगा निर्माण, 206.69 लाख रुपये जारी

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 07:44 PM (IST)

    ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे ने हरिरामपुर से खड़गापुर तक 206.69 लाख की लागत से बनने वाली 12 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क नहर पटरी पर बनेगी ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, भदोही। डीघ ब्लाक के कोनिया क्षेत्र में हरिरामपुर गांव के भुर्रा होते हुए खड़गापुर प्रयागराज बार्डर तक 12 किमी लंबी सड़क का शनिवार को विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे ने शिलान्यास किया। यह सड़क नहर पटरी पर बनेगी। इसके निर्माण में 206.69 लाख लागत आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने कहा कि सड़क हरिरामपुर से भुर्रा, छेछुआ, डीघ रजवाहा होते हुए भदोही-प्रयागराज के बार्डर गांव खड़गापुर तक बनेगी। परियोजना को ज्ञानपुर नगर पंचायत की ओर से स्वीकृत किया गया है।

    कहा कि आवश्यकताओं और मांगों के प्रति वह पूरी से सजग व गंभीर हैं। धनतुलसी डेंगरपुर गंगा घाट पर प्रस्तावित पक्के पुल का शिलान्यास भी जल्द होगा। इसके लिए तकनीकी प्रक्रिया पर काम हो रहा है।

    इस दौरान बैजनाथ दुबे, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, शैलेश पांडेय, रामराज तिवारी, शिवचंद शुक्ल, नहर विभाग के एक्सईएन सुधीर पाल, दिलीप सिंह और ताड़केश्वर तिवारी सहित अन्य लाेग थे।