वाराणसी प्रयागराज रेलखंड पर स्थित रेलवे स्टेशन की बत्ती गुल, अंधेरा की वजह से बढ़ी दिक्कत
वाराणसी-प्रयागराज रेलखंड पर ज्ञानपुर रोड स्टेशन और कॉलोनी में पांच दिन से अंधेरा है। 15 अगस्त को ट्रांसफार्मर खराब हुआ बदलने पर दूसरा ट्रांसफार्मर भी जल गया। यात्रियों को रात में दुर्घटना का डर है और ट्रेन पकड़ने में परेशानी हो रही है। कॉलोनीवासी भी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं और विभाग से समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही)। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी प्रयागराज रेलखंड पर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और कालोनी की बत्ती पिछले पांच दिनों से गुल है। पूरी तरह अंधेरा कायम है। इससे जहां स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों के लेकर कालोनी के लोग परेशान हैं तो यात्रियों में सुरक्षा को लेकर भी भय बना रहता है।
15 अगस्त को ही रेलवे स्टेशन परिसर में लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी। जिसके कारण लगभग चार दिनों तक प्लेटफार्म एक और प्लेटफार्म दो समेत रेलवे कालोनी पूरी तरह से अंधेो में रहा।
शिकायत के बाद चौथे दिन ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया। जिस दिन बदला गया उसी दिन दूसरा ट्रांसफार्मर भी जल गया। ऐसी स्थिति में समस्या का समाधान नहीं हो सका। यात्री धर्मराज, राहुल, किशन, सुमन, सुनैना समेत ने बताया कि रात के समय स्टेशन का पूरा प्लेटफार्म अंधेरे में रहता है।
किसी यात्री के साथ कब दुर्घटना हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। वही ट्रेनों को पकड़ने में भी अंधेरे में असुविधा होती है।
वही कालोनी वासी मिथिलेश प्रसाद, अभिमन्यु यादव, विनोद कुमार, राजीव, मनोज श्रीवास्तव समेत लोगों ने कहा कि पूरी कालोनी पिछले पांच दिनों से अंधेरे में है। विद्युत विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है। ट्रांसफार्मर लगवाकर आपूर्ति को सुचारू कराने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।