Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़, क्लासरूम में झाड़ू-पोछा लगा रहे छात्र; टीचर मोबाइल में व्यस्त

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 02:50 PM (IST)

    ज्ञानपुर के राजकीय हाईस्कूल वहिदानगर में शिक्षक मोबाइल में व्यस्त थे जबकि छात्र झाड़ू-पोछा कर रहे थे। प्रधानाचार्य ने स्वीपर की कमी बताई जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारी ने मामले की जांच की बात कही। छात्रों से सफाई करवाने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है और यह शिक्षा के नियमों का उल्लंघन है। जिले में इस घटना की चर्चा है।

    Hero Image
    शिक्षक मोबाइल में व्यस्त, विद्यार्थी कमरों में लगा रहे झाड़ू पोछा।

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। मनमानी कहें या कुछ और। राजकीय हाईस्कूल वहिदानगर में मंगलवार को शिक्षक एक कमरे में बैठ मोबाइल में तो छात्र-छात्राएं झाड़ू पोछा करने में व्यस्त रहे। विद्यालय में छात्र-छात्राओं से झाड़ू पोछा कराया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे एक ओर जहां विद्यार्थियों की प्रभावित हो रही पढ़ाई से उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है तो वहीं शासन के नीति व नियमों का उल्लंघन भी हो रहा है।

    प्रधानाचार्य ममता यादव ने कहा कि विद्यालय में चपरासी, स्वीपर की तैनाती नहीं है। छात्र-छात्राओं से सफाई नहीं बल्कि श्रमदान कराया जा रहा था।

    राजकीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत वहिदानगर में राजकीय हाईस्कूल संचालित किया जा रहा है। स्थिति यह है कि विद्यालय में तैनात शिक्षकों की ओर से छात्र-छात्राओं से ही कमरों की सफाई कराई जा रही है। मंगलवार को भी यह नजारा देखने को मिला।

    बच्चे पढ़ाई के बजाय साफ-सफाई करने में लगे रहे। सबसे अहम यह है कि एक ओर जहां शासन प्रशासन से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है। इसे लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम भी संचालित हो रहे हैं।

    वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों की मनमानी यह है कि उन्हें पढ़ाई कराने के बजाय झाड़ू पोछा कराने में व्यस्त कर दे रही हैं। मंगलवार को विद्यालय में सभी शिक्षक मोबाइल में व्यस्त थे।

    छात्र कमरों की सफाई से लेकर पोछा करते में जुटे रहे। उधर जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने कहा विद्यार्थियों से झाड़ू पोछा नहीं कराना चाहिए। इसकी जानकारी ली जाएगी।