Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM बदलकर साइबर ठगों ने निकाल लिए 50 हजार रुपये, दुकानदार के उड़ गए होश

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:53 PM (IST)

    भदोही के महाराजगंज बाजार में एक दुकानदार एटीएम से पैसे निकालने गया और ठगी का शिकार हो गया। एटीएम में पहले से मौजूद दो लोगों ने कार्ड बदलकर उसके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। दुकानदार ने औराई पुलिस को सूचना दी और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

    Hero Image
    एटीएम बदलकर साइबर ठगों ने दुकानदार के निकाल लिए 50 हजार।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, घोसिया (भदोही)। औराई कोतवाली के महाराजगंज बाजार में एटीएम से पैसा निकालने गया दुकानदार ठगी का शिकार हो गया। बैंक खाता से 50 हजार रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल फोन पर आते ही वह अवाक रह गया और आनन-फानन में इसकी सूचना औराई पुलिस को दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुसैनीपुर निवासी सोमिल हवलदार ने बताया कि वह महाराजगंज बाजार में सिलाई की दुकान चलाता है। रविवार को पैसा निकालने के लिए सिंह कटरा में स्थित एटीएम में गया था। जहां दो व्यक्ति पहले से मौजूद थे। कार्ड डालने के बाद जब एटीएम से पैसा नहीं निकला तो बगल खड़े व्यक्तियों ने सरवर डाउन होने की बात कहकर एटीएम में अपना कार्ड लगाकर चेक किया तो पैसा निकल गया।

    इस दौरान दोनों व्यक्तियों ने उसका एटीएम लेकर बातचीत के दौरान बदल दिया। इसकी उसे भनक तक नहीं लगी। दोपहर बाद 3:25 बजे जब मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उसके खाते से 50 हजार रुपया निकल गया है। इसे देख वह परेशान हो गया। एटीएम लेकर जब वह चेक करने गया तो पता चला कि वह एटीएम अजय सिंह के नाम से है।

    इसके बाद वह कोतवाली पहुंचा और तहरीर देकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल रामसरीख गौतम ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपितों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच चल रही है। शीघ्र ही आरोपित पुलिस की पकड़ में होंगे।

    comedy show banner