Cricket Stadium: यूपी के इस जिले में तीन एकड़ में बनेंगे पांच स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेगा नया मैदान
भदोही जिले के पांच ब्लॉकों में खेल सुविधाओं से युक्त ग्रामीण स्टेडियम बनाए जाएंगे। तीन एकड़ भूमि पर बनने वाले स्टेडियम के लिए भूमि की तलाश जारी है। जि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भदोही। खिलाड़ियों को खेलों के प्रैक्टिस करने की सुविधा हासिल हो, अब जिले के पांच ब्लाकों में सुविधा संसाधनों से युक्त ग्रामीण स्टेडियम बनाया जाएगा। तीन एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले स्टेडियम को लेकर भूमि की तलाश शुरू हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को भूमि की उपलब्धता को सुनिश्चित कर युवा कल्याण विभाग के नाम कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत शुरू हुई इस कवायद से युवाओं को मैदान मिलने की उम्मीद जग चुकी है।
खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण मिले, जिससे वह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपने गांव, राज्य व देश का नाम रोशन कर सकें। हालांकि इसके लिए स्टेडियम होना बेहद जरूरी होता, जिससे खिलाड़ी वहां पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।
जिले में मूसीलाटपुर में जिला स्टेडियम तो बना है लेकिन वह जिले के एक किनारे पर स्थित होने के चलते भदोही ब्लाक के खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाय तो अन्य ब्लाक के खिलाड़ी दूर होने के चलते वहां पहुंच नहीं पाते हैं। इसे देखते हुए अब जिले के प्रत्येक ब्लाक में ग्रामीण स्टेडियम बनाने की योजना तैयार की गई है।
प्रत्येक स्टेडियम के निर्माण पर पांच से सात करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। युवा कल्याण विभाग को जमीन मिलने पर प्रस्ताव तैयार शासन को भेजा जाएगा। इसके पश्चात धनराशि अवमुक्त होने पर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
क्या होगी ग्रामीण स्टेडियम में सुविधाएं
तीन एकड़ में बनने वाले ग्रामीण स्टेडियम में आउटडोर व इनडोर खेलों की सुविधा दी जाएगी। मैदान के साथ वालीबाल, बास्केट बाल, बैडमिंटन कोर्ट से लेकर अन्य खेलों के लिए जरूरी सुविधाएं दी जाएगी। डीघ ब्लाक में ग्रामीण मिनी स्टेडियम होने के चलते उसको छोड़कर ज्ञानपुर, भदोही, औराई, सुरियावां व अभोली ब्लाक में ग्रामीण स्टेडियम तैयार किया जाएगा।
भदोही ब्लाक के दुरासी ग्राम पंचायत से मिला प्रस्ताव
- ग्रामीण स्टेडियम के लिए भूमि की चल रही तलाश में भदोही ब्लाक के दुरासी ग्राम पंचायत की ओर से गांव स्थित दो हेक्टेयर भूमि में से तीन एकड़ भूमि स्टेडियम निर्माण के लिए देने पर सहमति जताई गई है। हालांकि उक्त जमीन जब तक युवा कल्याण विभाग के नाम हस्तांतरित नहीं होती तब तक स्टेडियम का निर्माण नहीं कराया जा सकता।
जमीन मिलने पर शासन को जाएगा प्रस्ताव
जिले के पांच ब्लाकों में ग्रामीण स्टेडियम बनाने की योजना है। इसके लिए भूमि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की ओर से सभी एसडीएम को सौंपी गई है। जमीन मिलते विभाग की ओर से जिलाधिकारी से अनुमोदित कराकर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। प्रस्ताव जाने शासन से धनराशि मुहैया कराई जाएगी। इसके पश्चात कार्य शुरू होगा। स्टेडियम से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रशिक्षण हासिल हो सकेगा।
दिनेश त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।