Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhadohi News: भारी बारिश की वजह से कच्चे घर की दीवार गिरी, मड़हे में सो रहे युवक की मौत

    भदोही के चकिया बनकट गांव में बारिश के चलते एक कच्चे घर की दीवार गिरने से मड़हे में सो रहे 35 वर्षीय शंकर सिंह की दुखद मौत हो गई। मृतक परिवार का भरण-पोषण करता था और जर्जर घर में रहने को मजबूर था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    By Mohammad Ibrahim Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:56 PM (IST)
    Hero Image
    दीवार गिरने से मड़हे में सो रहे व्यक्ति की दबकर मौत।

    जागरण संवाददाता, भदोही। कोइरौना थाना के चकिया बनकट गांव में बारिश के चलते रविवार की भोर में कच्चे घर की दीवार गिरने से पास स्थित मड़हे में सो रहे शंकर सिंह 35 वर्ष की मौत हो गई। जानकारी होने पर परिवार के लोगों में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकिया निवासी लालपति सिंह के दो पुत्रों में शंकर सिंह बड़ा था। वह गांव में ही एक व्यक्ति का टैक्टर चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। जबकि छोटा भाई प्रयागराज में एक कैंटीन में मजदूरी करता है। शंकर की शादी हुई थी लेकिन पत्नी से तलाक हो गया था।

    छोटे भाई की शादी हुई है और दो बच्चे हैं। वह उन्हीं के साथ रहता था। कच्चा घर जर्जर हो चुका था। शनिवार की रात वह घर से दीवार से सटे मड़हे में सो रहा था। रात हो रही बारिश के चलते भोर में करीब तीन बजे दीवार अचानक मड़हे पर भरभराकर गिर पड़ा।

    इससे वह उसी में दब गया। आवाज सुनकर उठे परिवार व आस पास के लोग मौके पर पहुंचकर मड़हा व मिट्टी हटाने में जुट गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार के लोगों का रो रोकर हाल बेहाल हो गया था।

    नहीं मिल सका आवास

    परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कच्चा घर जर्जर हो जाने से पूरा परिवार मड़हा बनाकर रह रहा था। वह कई वर्ष से आवास के लिए आवेदन कर रहा था लेकिन आज तक प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल सका।

    ग्राम प्रधान रामकैलाश तिवारी ने बताया कि अभी वह कुछ समय पहले हुए उप चुनाव में प्रधान निर्वाचित हुए हैं। इसलिए आवास के संबंध में जानकारी नहीं है। परिवार बेहद गरीब है। जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायती दिलाने की मांग की है।