Bhadohi News: धरातल पर उतरने वाली है 22.70 करोड़ लागत वाली परियोजना
भदोही के गोपीगंज में पुलिसकर्मियों के लिए 22.70 करोड़ की लागत से 12 मंजिला इमारत बनेगी। शासन ने 1135.24 लाख रुपये आवंटित किए हैं। हर तल पर 4 फ्लैट होंगे जिनमें सभी सुविधाएं होंगी। वाराणसी की एजेंसी को काम सौंपा गया है जो 18 महीने में पूरा करेगी। Gyanpur News के अनुसार इससे पुलिस जवानों को आवास की समस्या से राहत मिलेगी।

जागरण संवाददाता, भदोही : पुलिसकर्मियों के रहने के लिए गोपीगंज के गिर्दबड़गांव में जिले की सबसे ऊंची बिल्डिंग का निर्माण जल्द शुरू होगा। यह कार्य वाराणसी की एजेंसी को सौंपा गया। शासन से नामित सीएंडडीएस (कंट्रक्शन एंड डिजाइनिग सर्विसेज) के अधिकारी की मानें तो अगले सप्ताह शिलान्यास होगा।
48 फ्लैट वाली 12 मंजिला आवासीय भवन के लिए शासन से 1135.24 लाख रुपये आवंटित कर दिए हैं। 22.70 करोड़ लागत में भवन तैयार किया जाएगा। हर तल पर चार आवश्यक सुविधाओं से लैस चार चार फ्लैट होंगे। 48 फ्लैट तैयार किए जाएंगे। हर फ्लैट में दो कमरे, किचन, टायलेट व वाशरूम होगा।
परियोजना को सम्पन्न करने के लिए शासन ने निर्माण एजेंसी को 18 माह की समयावधि दी गई है। निर्माण एजेंसी की मांग पर प्रशासन ने आवश्यकता के अनुसार पहले ही जमीन उपलब्ध करा दिया था। कार्यदायी संस्था निर्माण संसाधन जमा करने में जुट गई है।
पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ कोतवाली व थाना प्रभारियों को आवास सुविधा उपलब्ध है लेकिन उपनिरीक्षकों सहित पुलिस के अन्य जवानों के लिए आवास की समस्या हमेशा से सिरदर्द रही है। जनपद के कुछ कोतवाली व थानों में बैरक भले ही बनाया गया है, लेकिन परिवार के साथ रहने वाले जवानों के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं है।
परिवार के साथ रहने वाले अधिकतर जवान किराये का मकान लेकर रहते हैं। नई बिल्डिंग बनने के बाद गोपीगंज कोतवाली व चौकियों पर नियुक्त जवानों को राहत मिल जाएगी।
जल्द ही किया जाएगा शिलान्यास
शासन से नामित निर्माण एजेंसी सीएंडडीएस के अवर अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि जनपद में पुलिस आवासीय भवन के लिए प्रस्ताव काफी पहले ही भेजा गया था। हालांकि जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद स्टीमेट प्रेषित किया गया। शासन से 1135.24 लाख रुपये आवंटित हो चुका है। वाराणसी की निर्माण कंपनी को दायित्व सौंपा गया है। जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।