ज्ञानपुर ब्लाक ने जीता पहला सेमीफाइनल मुकाबला
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चल रही टीचर प्रीमियर लीग

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से चल रही टीचर प्रीमियर लीग (टीपीएल) प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को ज्ञानपुर ब्लाक की टीम ने भदोही ब्लाक को हराकर फाइनल में जगह बना ली।
हास्टल मैदान पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में भदोही ब्लाक के कप्तान शिवाकांत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर के मैच में खिलाड़ियों ने 100 रन बनाए। शिवाकांत ने 39 और धीरज ने 15 रनों का योगदान किया। ज्ञानपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकेश ने लगतार तीन विकेट चटकाए। जीत के लिए निर्धारित 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज्ञानपुर ब्लाक टीम के कप्तान ओम की 24 गेंद पर सात छक्कों की मदद से 54 रनों की धुंआधार पारी खेली और जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके पूर्व जिला व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार उपाध्याय व भदोही अनुदेशक संघ जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मैच का शुभारंभ किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।