Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drinking Water Crisis: समूह पेयजल योजनाएं बदहाल, गर्मी संग गहराया पेयजल संकट; अनदेखी से जनता परेशान

    Updated: Wed, 01 May 2024 01:12 PM (IST)

    Water Crisis यूपी के भदोही में गर्मी बढ़ते ही पीने की पानी की समस्या होने लगी है। ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए साठ के दशक में स्थापित ग्रामीण पेयजल परियोजनाएं पूरी तरह बदहाल अवस्था में हैं। कहीं विभिन्न कारणों से बंद पड़ी योजनाओं से दिक्कत हो रही है तो कहीं ध्वस्त पेयजल पाइप लाइनें संकट खड़ा कर रही हैं।

    Hero Image
    भदोही: कोइरौना क्षेत्र का पेयजल टैंक। जागरण

    संवाद सहयोगी, भदोही। यूपी के भदोही में गर्मी बढ़ते ही पीने की पानी की समस्या होने लगी है। प्रत्येक व्यक्ति के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचे। पानी को लेकर किसी को परेशान न होना पड़े। इसे लेकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक गांव में प्रत्येक परिवार तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर पेयजल टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है। पाइप लाइनें बिछाई जा रहीं हैं। फिर भी पानी की समस्या खत्म नहीं हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद भी ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए साठ के दशक में स्थापित ग्रामीण पेयजल परियोजनाएं पूरी तरह बदहाल अवस्था में हैं। कहीं विभिन्न कारणों से बंद पड़ी योजनाओं से दिक्कत हो रही है तो कहीं ध्वस्त पेयजल पाइप लाइनें संकट खड़ा कर रही हैं।

    पेयजल योजनाएं हैं खराब

    मौजूदा समय में स्थिति यह है कि जिले में स्थापित 30 में से करीब 10 समूह पेयजल योजनाएं विभिन्न कारणों से बंद पड़ी हैं। उधर जो चल भी रही हैं तो पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से भी पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पाती है। एक ओर लोगों के घरों तक दूषित पानी पहुंचता है तो रास्ते में बहकर भी पानी बर्बाद होता है। ऐसे में ग्रामीणों को हैंडपंपों के सहारे पेयजल की व्यवस्था करने को विवश होना पड़ रहा है।

    जल संकट दूर करने का किया जा रहा काम

    वैसे इस संबंध में अधिशासी अभियंता जल निगम मुजीब अहमद का कहना रहा कि जल जीवन मिशन के तहत नलकूप लगाने व टंकियों के निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। योजनाओं के पूरा होते ही पेयजल को लेकर उत्पन्न होने वाला संकट दूर हो जाएगा। पुरानी पेयजल परियोजनाओं को बजट के अनुसार संचालित करने का काम किया जा रहा है।

    बंद परियोजनाओं के जलापूर्ति ठप

    डीघ ब्लाक क्षेत्र के सौनैचा, इनारगांव, कोइरौना तो ज्ञानपुर ब्लाक के पिलखुना गांव में लगी समूह पेयजल योजनाएं यांत्रिक खराबी के चलते बंद पड़ी हैं। जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। जबकि इन परियोजनाओं के सौनैचा, केवलपुर, बिरनई, टिकरी, जगापुर एवं इनारगांव, सेमराध, महमदपुर से लेकर खेदौपुर, मदनपुर, भीखीपुर सहित पिलखुना व अन्य तमाम गांव जुड़े हैं।

    पेयजल आपूर्ति ठप होने पर लोग होते हैं परेशान

    पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोगों को हैंडपंप व कुंओं के जरिए पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। मौजूदा समय में पड़ रही गर्मी के इस दौर में योजनाओं के बंद होने से दिक्कत हो रही है। इसी तरह कई अन्य पेयजल परियोजनाओं से भी जलापूर्ति ठप

    अधिकारियों की अनदेखी से लोग परेशान

    कोइरौना निवासी संजय कुमार मिश्र सहित क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि विभागीय उच्चाधिकारियों तक का ध्यान बराबर आकृष्ट कराया जाता है। न तो समूह पेयजल योजनाओं को ठीक कराया जा रहा है, न ही क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइनें बदली जा रही हैं। इससे संकट खड़ा होता है।