55 किमी दूरी तय कर पहुंचे घोरावल
कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के चलते वाहनों के न चलने से लोग पैदल दूरी तय कर घरों को पहुंच रहे हैं। इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घोरावल कस्बे में पड़ोसी जनपद मीरजापुर के लालगंज से 55 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए घोरावल कस्बे में मंगलवार की भोर में रामसुंदर सीताराम व देव कुमार पहुंचे। तीनों को बभनी थाना क्षेत्र के जिगनहवा गांव जाना था। उन्होंने बताया कि रायबरेली में रेलवे में श्रमिक के तौर पर काम कर रहे थे। लॉकडाउन के कारण बीते
जासं, घोरावल (सोनभद्र) : कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के चलते वाहनों के न चलने से लोग पैदल दूरी तय कर घरों को पहुंच रहे हैं। इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
घोरावल कस्बे में पड़ोसी जनपद मीरजापुर के लालगंज से 55 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए घोरावल कस्बे में मंगलवार की भोर में रामसुंदर, सीताराम व देव कुमार पहुंचे। तीनों को बभनी थाना क्षेत्र के जिगनहवा गांव जाना था। उन्होंने बताया कि रायबरेली में रेलवे में श्रमिक के तौर पर काम कर रहे थे। लॉकडाउन के कारण बीते शनिवार की भोर में वह रायबरेली से प्रयागराज तक पैदल चलकर आए। प्रयागराज में पुलिस ने उन्हे भोजन का प्रबंध कराया। इसके बाद मध्य प्रदेश की ओर जा रहे ट्रक के सहारे लालगंज तक पहुंचे। लालगंज से लगभग 55 किलोमीटर पैदल चल कर मंगलवार की भोर में घोरावल नगर पहुचे। जहां से वह पैदल ही अपने घर की ओर आगे बढ़ गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।