Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET परीक्षा में दोस्त की जगह बैठ कर दे रहा था एग्जाम, फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:45 PM (IST)

    भदोही में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की शुचिता भंग हुई। चंदौली जिले के अरविंद कुमार नामक एक फर्जी अभ्यर्थी अपने दोस्त गजेंद्र वर्मा के स्थान पर ज्ञानपुर के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहा था। बायोमेट्रिक मिलान न होने और फर्जी प्रपत्र मिलने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया।

    Hero Image
    प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में दूसरे के स्थान पर बैठा फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, भदोही । प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की शुचिता को शनिवार को चंदौली जिले के धीना थाना के माधवपुर गांव निवासी फर्जी अभ्यर्थी अरविंद कुमार ने तार-तार कर दिया।

    दोस्त के नाम पर दे रहा था परीक्षा

    दूसरी पाली में जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज ज्ञानपुर में बने परीक्षा केंद्र में वह अपने दोस्त कमालपुर, धीना के गजेंद्र वर्मा के नाम पर परीक्षा में खुद बैठ गया। उसका बायोमेट्रिक मशीन से आधार कार्ड मैच नही हो पा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथी प्रपत्र भी फर्जी मिले। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की सूचना पर लखनऊ कंट्रोल से पुलिस को सूचना दी गई कि उक्त अभ्यर्थी दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहा है। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner