Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला शुरू, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

    भदोही जिले में चार दिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय कालीन मेले की शुरुआत शनिवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला मील का पत्थर साबित होगा। यहां के हाथ से बने कालीनों की विश्व में अलग पहचान है।

    By Jitendra UpadhyayEdited By: Abhishek sharmaUpdated: Sat, 15 Oct 2022 02:57 PM (IST)
    Hero Image
    भदोही में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का शुभारंभ मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया।

    भदोही, जागरण संवाददाता। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा भदोही का यह है यह चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला मील का पत्थर साबित होगा। यहां के हाथ से बने कालीनों की विश्व में अलग पहचान है और मांग है। इस उद्योग की बेहतरी के लिए केंद्र व राज्य सरकार इसकी ब्रांडिंग और बाजार के लिए काम कर रही है। यहां के बने कालीनों की विश्व में मांग है इसके लिए उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित व उत्साहित किया जा रहा है। इस तरह के आयोजन भदोही में और भी हों, ऐसा प्रयास जारी रहना चाहिए, इसमें सरकार का पूरा सहयोग रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा दुनिया के बाजारों में पहले ही हमारे हस्त निर्मित कालीनों, दरियों की धमक है। पिछले वर्ष हमारा एक्सपोर्ट 1.5 मिलियन था वह 20 फीसद बढ़कर 1.8 मिलियन हो गया है। इसमें कालीन उद्योग का भी बड़ा योगदान है। भदोही में इस आयोजन के माध्यम से कारपेट एक्सपोर्ट में तेजी आएगी। प्रधानमंत्री का प्रयास है कि 2030 में यह एक्सपोर्ट दो ट्रिलियन का हो, इसके लिए सरकार काम कर रही है। इसमें कारपेट उद्योग का बड़ा योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा हर उद्योग में है, इतने कंपटीशन के बाद भी हमारे देश के कालीनों की 70 देशों में मांग है। यह ओर बढ़े इसके लिए मंत्रालय से कई स्कीमों के माध्यम से निर्यातकों को लाभ दिया जा रहा है।

    रोडटेप के बारे में कहा इसके लिए कमेटी बनी है, कालीन कालीन निर्यातकों ने उसके लिए अपना प्रस्ताव दे दिया है। मंत्रालय उस पर विचार रहा है। जल्द ही कोई निर्णय भी हो जाएगा। इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने मेले में लगी कालीनों की स्टालों को देखा, फीता काटने के बाद दीप प्रज्ज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद भदोही रमेश चंद्र बिंद, आयुक्त विंध्याचल योगेश्वर राम मिश्र, डीएम गौरांग राठी, सीईपीसी के चेयरमैन उमर हामिद , सदस्य, निर्यातक आदि थे।