Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान के महत्व पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता

    मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में मतदान के महत्व विषयक निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 Mar 2019 05:41 PM (IST)
    मतदान के महत्व पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में मतदान के महत्व विषयक निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाग प्रदर्शित की। वक्ताओं ने बच्चों के मतदान व मतदाता पहचान पत्र के महत्व से अवगत कराया। इसके साथ ही ऐसे छात्र-छात्राओं को जो मतदाता बन चुके हैं उन्हें मतदान करने का संकल्प दिलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर के बच्चों के बीच निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर कविता मीना ने बच्चों को मतदान के महत्व से अवगत कराया। बताया कि लोकतंत्र में लोगों को मतदान के जरिए अपना जन प्रतिनिधि चुनने का अवसर प्रदान किया जाता है। ऐसे में जब भी कोई चुनाव हो तो लोगों को पूरे उत्साह के साथ मतदान करना चाहिए। इसी तरह कई अन्य विद्यालयों में भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

    --------

    क्या दिलाई गई शपथ

    - हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।