वनवासी बस्ती में खाद्यान्न व ठंड से बचाव को वस्त्र वितरण
जासं भदोही बढ़ती ठंड को देखते हुए शनिवार को महिला जागरूक मंच के तत्वावधान में वनवासी ब

जासं, भदोही : बढ़ती ठंड को देखते हुए शनिवार को महिला जागरूक मंच के तत्वावधान में वनवासी बस्तियों में गरीबों को खाद्यान्न व ठंड से बचाव को कपड़े का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों का दाखिला विद्यालय में कराने तथा स्वच्छता के प्रति सावधानी बरतने पर बल दिया। संस्थापक संगीता खन्ना ने कहा कि गरीबों की सेवा ही संस्था का मूल उद्देश्य है। कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए उनकी संस्था ने दीनहीन के चेहरे पर मुस्कान लाना सबसे बड़ा पुण्य कार्य होता है। इस दौरान इंदिरा मिल व रेवड़ा परसपुर स्थित वनवासी बस्ती, ज्ञानपुर रोड हरियांव स्थित बस्ती में भोजन, टाफी, बिस्किट तथा ठंड से बचाव के कपड़ों का वितरण किया। इस दौरान पूनम मौर्या, डा. शालिनी गुप्ता, सीमा खत्री, अलका बरनवाल, वर्षा जायसवाल आदि थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।