Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायूस न हों बाबा विश्वनाथ के भक्त, घर पहुंचेगा प्रसाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Aug 2021 03:43 PM (IST)

    जागरण संवाददाता ऊंज (भदोही) गोपीगंज नगर के खड़हट्टी मोहाल निवासी शैलेंद्र उपाध्याय कोर

    Hero Image
    मायूस न हों बाबा विश्वनाथ के भक्त, घर पहुंचेगा प्रसाद

    जागरण संवाददाता, ऊंज, (भदोही) : गोपीगंज नगर के खड़हट्टी मोहाल निवासी शैलेंद्र उपाध्याय कोरोना संक्रमण व अन्य व्यस्तता के चलते बाबा विश्वनाथ धाम नही पहुंच सकें। उन्होंने डाक विभाग की ओर से शुरू की गई व्यवस्था का लाभ लिया। बाबा का प्रसाद घर बैठे हासिल हो गया। जी हां, डाक विभाग में स्पीड पोस्ट के जरिए बाबा विश्वनाथ वाराणसी का प्रसाद बजरिए डाक घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। इससे किसी कारणवश बाबा के दरबार में न पहुंच पाने वाले भक्तजन मायूस न हों, उन्हें उनका प्रसाद घर तक पहुंचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवित्र सावन मास में देवाधिदेव महादेव के पूजन-अर्चन व जालभिषेक के साथ उनके प्रसाद की बड़ी महिमा है। लेकिन विभिन्न कारणों से लोग वहां नहीं पहुंच पाते। पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के साथ मिलकर प्रसाद घर तक पहुंचाने की योजना शुरू की है। लोग स्पीड पोस्ट सेवा का लाभ लेकर प्रसाद मंगा सकते हैं।

    --------

    कैसे पहुंचेगा प्रसाद

    - डाकघर से मात्र 251 का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल के नाम भेजना होगा। ई-मनीआर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग की ओर से तत्काल दिए गए पते पर डिब्बा बंद प्रसाद भेज दिया जाएगा। डिब्बा बंद प्रसाद इस तरह पैक रहेगा जिससे प्रसाद संग किसी तरह की छेड़छाड़ न की जा सके।

    ---------

    क्या शामिल होगा प्रसाद में

    - बजरिए डाक आने वाले प्रसाद में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्रीशिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष माला, बाबा को चढ़ा बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, मेवा, भस्म, चंदन, रक्षा सूत्र एवं मिश्री का पैकेट आदि वस्तुओं को शामिल किया गया है।