Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआरटीओ दफ्तर मे उप परिवहन आयुक्त का छापा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Feb 2020 08:51 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : उप आयुक्त परिवहन परिक्षेत्र वाराणसी मंगलवार को अचानक सहायक संभाग

    एआरटीओ दफ्तर मे उप परिवहन आयुक्त का छापा

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : उप आयुक्त परिवहन परिक्षेत्र वाराणसी मंगलवार को अचानक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के दफ्तर धमक पड़े। जानकारी होते ही परिवहन विभाग के अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। भनक लगते ही दलाल और आउटसाइडर भाग खड़े हुए। निरीक्षण के दौरान लाइसेंस पटल सहित अन्य की बारीकी से पड़ताल की। स्थिति में सुधार मिलने पर संतोष व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक संभागीय कार्यालय में चल रहे गोरखधंधा की शिकायत लगातार शासन को मिल रही है। अभी कुछ दिन पहले अपर आयुक्त सुभाष चंद्रा अचानक छापेमारी की थी। वह अपने साथ कई महत्वपूर्ण रिकार्ड भी ले गए थे। पूर्वाचल के जिलों में ताबड़तोड़ खुल रही फर्जीवाड़ा की पोल से परिवहन विभाग के अधिकारी सकते में आ गए हैं। मंगलवार को वाराणसी परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त भी अचानक एआरटीओ दफ्तर पहुंच गए। वह बारी-बारी से फाइलों का रखरखाव और लर्निग लाइसेंस आदि पटलों की जांच की। तीन घंटे तक कार्यालय में रहकर बारीकी से जांच की। बताया कि स्थिति में बदलाव आया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के दफ्तर में सुधार हो रहा है। दलाल और आउट साइडरों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है। बताया कि पहले के तुलना में अब स्थिति में सुधार आया है। इससे और बेहतर करने को कहा गया है।