प्रकाश व पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था
जागरण संवाददाता भदोही गाजी मियां के मेले में पालिका परिषद की ओर से परंपरा के अनुसार

जागरण संवाददाता, भदोही : गाजी मियां के मेले में पालिका परिषद की ओर से परंपरा के अनुसार कैंप स्थापित किया गया। इस दौरान मेले में खोए बच्चों के बारे में सूचना प्रसारण के साथ अधिकारियों व अतिथियों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। प्रकाश, पेयजल व साफ सफाई के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल कैंप में काफी देर तक बैठे रहे। सभासद अर्चना अरविद मौर्या, हारून खान, साजिद खान आदि मौजूद थे।
----------------------
-मेले में लगा स्वास्थ्य कैंप
जागरण संवाददाता, भदोही : गाजी मियां के मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप स्थापित किया गया था। सीएचसी के चिकित्सक दिन भर मौजूद रहे। मेले में आए श्रद्धालुओं को आवश्यकता के अनुसार उपचार किया गया। दिन भर मेलार्थियों का स्वस्थ परीक्षण करने के साथ निश्शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। टीम में डा. अफरोज अंसारी, डा. गरिमा गांधी, फार्मासिस्ट पुत्तन बाबू पाल, स्टाफ नर्स प्रतिमा यादव आदि थीं।
-------------------
मेला सक्रिय रहे उचक्के
जागरण संवाददाता, भदोही : चोरी, उचक्कागिरी, छेड़खानी की घटनाओं के मद्देनजर गाजी मियां का मेला सीसी कैमरे की निगहबानी में शुरू हुआ। आस्ताने से लेकर महिलाओं की भीड वाले क्षेत्रों में सीसी कैमरे लगाए थे। इसके बाद भी आधा दर्जन महिलाओं के गले से सोने की चेन तथा मंगलसूत्र की झपट्टामारी हुई। जबकि तीन लोगों के मोबाइल पर उचक्कों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।