चकवा महावीर मेला आज, तैयारी पूरी
सावन मास के अंतिम ...और पढ़ें

चकवा महावीर मेला आज, तैयारी पूरी
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सावन मास के अंतिम मंगलवार को चकवा महावीर मेले की तैयारी सोमवार को पूरी कर ली गई। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी। इसके लिए ज्ञानपुर, गोपीगंज सहित अन्य थाने के थानाध्यक्षों की ड्यूटी लगा दी गई है।
अंतिम मंगलवार को महावीर मंदिरों में आस्थावानों की भीड़ उमड़ती है। दर्शन पूजन के बाद मेला का आयोजन किया जाता है। मेला क्षेत्र में दुकानें सज गई हैं। झूला- सर्कस के भी पंडाल लगाए गए हैं। पुलिस ने मेला क्षेत्र में आर्केस्ट्रा आदि पर रोक लगा दी है। इसके अलावा राधास्वामीधाम स्थित महावीर मंदिर, खमरिया स्थित प्राचीन महावीर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। यहां पर आस्थावान हलुआ एवं रोट अर्पित करते हैं। मोहर्रम एवं सावन का अंतिम मंगलवार एक दिन पड़ने से पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।