पकड़ा गया जिओ टैग के नाम पर वसूली कर रहा फर्जी कर्मी
गोपीगंज के गिराई गांव में रविवार को जियो
पकड़ा गया जिओ टैग के नाम पर वसूली कर रहा फर्जी कर्मी
जागरण संवाददाता, लालागनर(भदोही): गोपीगंज के गिराई गांव में रविवार को जियो टैग के नाम पर महिलाओं से वसूली कर रहे फर्जी कर्मी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गिराई गांव निवासी हरिश्चंद की पत्नी अनीता, रामजी की पत्नी संजना, रमाकांत की पत्नी गीता देवी के घर जहांगीराबाद गांव निवासी महेश यादव पहुंचा और खुद को डूडा कर्मचारी बताया। वह प्रधानमंत्री आवास की फोटो खींचकर जियो टैग करने के नाम पर प्रत्येक लाभार्थी से एक हजार रुपये गूगल पे करने की बात कर रहा था। शंक होने पर महिलाओं ने क्षेत्र के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को मामले की सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। डूडा के अवर अभियंता शाबिर अली ने बताया पकड़े गए व्यक्ति से उनके विभाग से कोई लेना-देना नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।