पशु चोरों पर नहीं लग रहा लगाम
जासं भदोही : स्थानीय क्षेत्र में पशु चोरों की बढ़ी सक्रियता पर लगाम नहीं लग पा रही है। भदोही कोतवाली ...और पढ़ें

जासं भदोही : स्थानीय क्षेत्र में पशु चोरों की बढ़ी सक्रियता पर लगाम नहीं लग पा रही है। भदोही कोतवाली थाना क्षेत्र के कारियांव बाजार से लगायत ग्राम बगही में नदी किनारे तक आए दिन लोगों के गाय-भैंस की चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार को चरने के लिए छोड़ी गई आशाराम गौतम की दुधारू भैंस और पड़िया चोरी हो गई। चारों तरफ खोजकर निराश आशाराम ने भैंस चोरी होने की तहरीर कोतवाली में दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।