40 सीसीटीवी कैमरे से अब भदोही स्टेशन की निगरानी
भदोही रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के क्रम में सीसी कैमरे लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। दो तीन दिन के अंदर स्टेशन परिसर में ...और पढ़ें

जासं, भदोही : भदोही रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के क्रम में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। दो तीन दिन के अंदर स्टेशन परिसर में 40 कैमरे स्थापित कर दिए जाएंगे। इसके लिए रेलटेल की टीम ने सोमवार को कैमरे स्थापित करना शुरू कर दिया है। आरक्षण केंद्र, जनरल बुकिग, दोनों प्लेटफार्मो, वेटिग हाल सहित सर्कुलेटिग एरिया में कैमरे फिट किए जाएंगे। इसका कंट्रोल रूम आरपीएफ चौकी का बनाया जा रहा है।
इस प्रक्रिया से यात्रियों को राहत मिलेगी, चोर उचक्के व जेबकतरे पकड़े जा सकेंगे। उत्तर रेलवे का भदोही ए श्रेणी के स्टेशनों में गिना जाता है। अब तक इस श्रेणी की सुविधा से वंचित था। बहरहाल स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधा से लैस करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले दिनों आटोमेटिक अनाउंसमेंट सिस्टम, कोच संकेतक आदि स्थापित किया गया था। अब स्टेशन को तीसरी नजर की निगहबानी भी मिलने वाली है। पूरे देश में रेलवे की टेलीकाम व्यवस्था संचालित करने वाली रेलटेल कंपनी की टीम सोमवार भदोही पहुंची। विभिन्न स्थानों पर कैमरे लगाने शुरू किये। इंजीनियर पवन कुमार चौरसिया ने बताया कि भदोही ए श्रेणी के स्टेशन पर 60 कैमरे लगाने का प्रावधान है, लेकिन प्रथम चरण में 40 कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। कुछ दिनों के बाद दूसरे चरण में 20 और कैमरों की स्थापना की जाएगी। दो तीन दिनों में सभी कैमरे स्थापित कर आरपीएफ चौकी में कंट्रोल रूम स्थापित कर चालू कर दिया जाएगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर सूचित कुमार सहित अन्य कर्मचारी थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।