यूपी के रेलवे स्टेशन पर रखी मिलेंगी ये मशीनें, अगर चालू हो जाएं तो बचेगा आपका काफी समय; समझिए कैसे
भदोही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) शोपीस बनी हुई हैं। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान लगाई गई ये मशीनें शुरू से ही अनुपयोगी साबित हुईं। कोरोना काल में मशीनों को स्टोर में रखा गया था और मरम्मत के बाद भी इनका संचालन शुरू नहीं हो सका है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
जागरण संवाददाता, भदोही। पिछले साल प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर लगाई गई आटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन (एटीवीएम) शोपीस बनकर रह गई। जबकि यात्रियों की सुविधा के लिए इसे लगाया गया था लेकिन इसका संचालन सुनिश्चित नहीं हो सका। यहां तक महाकुंभ के दौरान भी दोनों मशीनें अनुपयोगी साबित हुईं। जबकि एकल बुकिंग पर हो रही भीड़ को देखते हुए इसका संचालन होना अत्यंत आवश्यक है।
भदोही स्टेशन पर वर्ष 2019 में दो एटीवीएम उपलब्ध कराया गया था। एक साल तक इसका उपयोग किया गया। इस बीच कोरोना के कारण 25 मार्च-20 को रेल सेवा ठप हुई तो सुरक्षा के मद्देनजर दोनों मशीनों को स्टोर रूम में रख दिया गया। उधर लाकडाउन से मुक्ति मिलने के बाद भी रेल सेवा करीब छह माह तक प्रभावित रही।
ट्रेनों का शत प्रतिशत परिचालन शुरू होने के बाद एटीवीएम पुन: लगाया गया लेकिन तकनीकी खराबी के कारण संचालन सुनिश्चित नहीं हो सका। बाद में इसे मरम्मत के लिए लखनऊ भेज दिया गया। लंबे इंतजार के बाद फरवरी-24 में दो मशीनें भदोही स्टेशन को उपलब्ध करा दी गई थीं।
महाकुंभ के दौरान इन्हें लगा तो दिया गया लेकिन चलाया नहीं गया। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्रा का कहना है कि इसके संचालन कार्यदाई संस्था के माध्यम से किया जाता है। विभाग द्वारा अब तक किसी को जिम्मेदारी सौंपी नहीं गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।