Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के नए नियम से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, स्टेशन की आय में भी भारी गिरावट; कैंसिल हो रहीं टिकटें

    भदोही रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आय में भारी गिरावट आई है। ट्रेनों के निरस्त होने और मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। पहले प्रतिदिन 3.50 से 4 लाख रुपये की आय होती थी लेकिन अब यह घटकर 10 से 15 हजार रुपये हो गई है। इसकी एक वजह रेलवे का नया नियम भी है।

    By Vibhuti Narayan Dubey Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 16 Sep 2024 06:22 PM (IST)
    Hero Image
    भदोही रेलवे स्टेशन पर टिकट बिक्री में भारी गिरावट (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, भदोही। वेटिंग टिकट के नए नियम व वाराणसी जंघई रेलखंड पर स्थित जंघई में नान इंटरलाकिंग (एनआइ) कार्य शुरू होने भदोही रेलवे स्टेशन की आय में कमी आई है। तीन सितंबर से शुरू एनआइ के चलते रेलखंड की छह जोड़ी गाड़ियां जहां निरस्त कर दी गई हैं वहीं 11 जोड़ी गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों मात्र कामायनी एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। इससे लोग अपनी यात्रा रद करने पर विवश हैं। निरस्त गाड़ियों में आरक्षण कराने वाले यात्रियों को जहां पूरा पैसा रिफंड किया जा रहा है तो वहीं दूसरे रेलमार्ग से चलने वाली गाड़ियों में आरक्षण कराने वालों को टिकट कैंसिल कराने पर 30 से 60 रुपये की चपत लग रही है।

    वेटिंग टिकटों की मांग 90 प्रतिशत घटी

    भदोही स्टेशन स्थित आरक्षण केंद्र की प्रतिदिन की 3.50 लाख से चार लाख के बीच थी जो अब 10 से 15 हजार पर आ गई है। एक तरफ वेटिंग टिकटों मांग में 90 प्रतिशत तक कमी आई है तो वहीं पहले से बुकिंग कराने वाले यात्री अपना टिकट कैंसिल करवा रहे हैं।

    उत्तर रेलवे के जंघई जक्शन पर नान इंटरलाकिंग (एनआइ) व बरियाराम व उग्रसेनपुर में ब्लाक इंटरलाकिंग (बीएनईआइ) कार्य तीन सितंबर से चल रहा है। 22 सितंबर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

    18 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द

    रेलवे ने वाराणसी-भदोही, जौनपुर-प्रयागराज, प्रतापगढ़-प्रयागराज रेलखंड से चलने वाली 18 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है जबकि 55 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया। इसमें वाराणसी-भदोही रेलखंड पर चलने वाली छह जोड़ी गाड़ियों का परिचालन निरस्त किया गया है जबकि 11 जोड़ी गाड़ियां परिवर्तित रेलमार्ग से चलाई जा रही है।

    इन ट्रेनों का परिचालन जारी

    गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन रत्नागिरी एक्सप्रेस व बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली कामायनी एक्सपेस का परिचालन जारी है। जबकि बनारस से नई दिल्ली को जाने वाली 15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का परिचालन दो घंटे के विलंब से किया जा रहा है। यह गाड़ी 11 सितंबर से 14 तक निरस्त रहेगी।

    बनारस-देहरादून के बीच चलने वाली 15119-20 जनता एक्सप्रेस का टर्मिनल शार्ट किया गया है। यह गाड़ी बनारस के बजाए प्रतापग्ढ़ से चलाई जा रही है।

    वेटिंग टिकट के नए नियम व एनआइ कार्य के चलते आय में काफी गिरावट आई है। पहले 3.50 से चार लाख के बीच प्रतिदिन आय होती थी लेकिन अब 10 से 15 हजार होना मुश्किल हो गया है। फिलहाल यह स्थिति 22 सितंबर तक रहेगी।

    -बीबी मिश्र, स्टेशन अधीक्षक भदोही।

    यह भी पढ़ें- सपा विधायक व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी को आवास पर छापा, बेटा हिरासत में; पढ़ें क्या है पूरा मामला