Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो को लगी गोली

    भदोही में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें प्रतापगढ़ के सुनील कुमार सरोज और रमेश कुमार सरोज के पैर में गोली लगी जबकि प्रयागराज का मुहम्मद सुहैल उर्फ अमन बाइक से गिरकर घायल हो गया। ये बदमाश भोले-भाले लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगी करते थे और इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:07 AM (IST)
    Hero Image
    पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो को लगी गोली

    जागरण संवाददाता, भदोही। पुलिस टीम की गुरुवार देर रात एक बजे गोपीगंज कोतवाली के बैदा खास गांव के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। 

    इसमें प्रतापगढ़ के कदमपुर, रामापुर कुंडा के सुनील कुमार सरोज व जुड़वानी का पुरवा कुंडा के रमेश कुमार सरोज के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि तटभर, ममरेजपुर, मऊआइमा प्रयागराज निवासी मुहम्मद सुहैल उर्फ अमन बाइक से गिरकर घायल हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों बदमाश भोले भाले लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगी करते थे। इनके खिलाफ भदोही जिले के विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। 

    घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। 

    अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि तीनों के खिलाफ प्रयागराज, कौशांबी, रायबरेली जनपद में ठगी, लूट, हमला आदि के भी मुकदमें दर्ज हैं।