Bhadohi News: भाइयों के मिलन का मार्मिक दृश्य देख श्रद्धालु भाव विभोर, लाग विमानों का निकाला जुलूस
दशमी मेले के बाद देर रात विजय दशमी मैदान से आकर्षक लाग विमानों का जुलूस निकाला गया। विभिन्न मार्गों से होते हुए भोर में लाग विमान बीडी कार्पेट स्थित भ ...और पढ़ें

भदोही, जागरण संवाददाता। नईबाजार श्रीराम लीला समिति के तत्वावधान में शनिवार की देर रात निकले लाग विमान व सुंदर झाकियों के साथ भारत मिलाप संपन्न हो गया। लाग विमान जहां लोगों के आकर्षण का केंद्र बने वहीं चारो भाइयों के मिलन का मार्मिक दृश्य देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस दौरान समिति द्वारा चयनित सुंदर लाग विमान बनाने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।
दशमी मेले के बाद देर रात विजय दशमी मैदान से आकर्षक लाग विमानों का जुलूस निकाला गया। विभिन्न मार्गों से होते हुए भोर में लाग विमान बीडी कार्पेट स्थित भव्य मंच पर पहुंचा। भरत मिलाप व प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन को लेकर लोग उत्सुक रहे। लाग विमानों के आगे प्रथम रथ में प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण, द्वितीय रथ में भरत शत्रुघ्न व हनुमान चल रहे थे।
महाकाल टीम का नृत्य देख भाव विभाेर हो उठे लोग
लाग विमान में कलाकार श्री कृष्ण व राधा के वेष में कृष्ण लीला करते रहे। डीजे की धुन पर गीत पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर विवश किया। जगह जगह भक्त गण प्रभु श्रीराम की आरती उतारते रहे। महाकाल टीम द्वारा प्रस्तुत सुंदर नृत्य देख लोग भाव विभोर हो उठे।
इसी तरह चार लाग व चार अन्य विमानों की सुंदरता ने लोगों को खूब प्रभावित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लाग विमानों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर चेयरमैन विजय सोनकर, रामलीला व भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, दिलीप गुप्ता, राजीव मोदनवाल, लालता सोनकर, कामता चौरसिया, विनय उमर, ऋषि गुप्ता, राजेश मोदनवाल आदि लोग थे।
हादसे में मौत से उजड़ी गृहस्थी, अनाथ हुए बच्चे
कोइरौना के बेरवां पहाड़पुर गांव से वाराणसी स्थित रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन करने करने जा रहे कल्लूराम गौतम (54) की आटोरिक्शा पलट जाने से मौत हो गई। आटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। बच्चे अनाथ हो गए तो गृहस्थी उजड़ गई।
बेरवां गांव से कल्लूराम व अन्य आटोरिक्शा से वाराणसी जा रहे थे। शनिवार को वह जैसे ही कछवां बाजार के समीप पहुंचे आटोरिक्शा असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें मल्लू गौतम, ओझापुर गांव के सूर्यबली गौतम, कड़ेदीन, कांता प्रसाद गौतम, मोहन गौतम, मदनपुर के भोलानाथ और जयनाथ (63) घायल हो गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।