Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhadohi News: कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर युवक की हत्या, मानसिक बीमार आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 10:22 AM (IST)

    भदोही के इनारगांव में बुधवार की देर शाम एक युवक गुलाम अली की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी राजकुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया जो मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। गुलाम अली अपने घर के पास तेल पिराई कर रहा था तभी आरोपी ने उस पर हमला किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Bhadohi News: कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर युवक की हत्या

    जागरण संवाददाता, भदोही। कोइरौना थाना के इनारगांव में बुधवार की देर शाम कुल्हाड़ी से हमला कर गांव निवासी 36 वर्षीय गुलाम अली की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलवार को राजकुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ व कई थानों की फोर्स पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाम अली की घर के पास ही आटा चक्की व तेल पिराई की मशीन लगी है। वह शाम को सरसों की पिराई कर रहा था। इसी बीच युवक आया और पीछे से गुलाम अली के गले व सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। 

    उसे लहुलुहान देख वह कुल्हाड़ी लहराते हुए भाग निकला। उसकी चीख पुकार सुनकर स्वजन उसे लेकर गोपीगंज सीएचसी पहुंचे पर चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

    जानकारी हाेते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, सीओ व कई थानों की फोर्स पहुंच गई। स्वजन अस्पताल से शव को लेकर आए तो पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। 

    वहीं, आरोपित की गांव में ही खोज गई गई तो वह अपने घर में छिपकर बैठा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतक गुलाम अली का बड़ा भाई शेर अली दुबई रहते हैं और वह कुछ माह से गांव में ही हैं। 

    पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हमलावार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह मानसिक रोगी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। शांति व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए गांव में गोपीगंज, कोइरौना व ऊंज पुलिस बल को तैनात किया गया है।