Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhadohi News: सड़क हादसे में जिला पंचायत सदस्य के बेटे की मौत, एक गंभीर; आज रात भर बंद रहेगा फाटक

    By Jaleel AhmedEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 05:30 AM (IST)

    बेदार यादव का पुत्र आलोक कुमार यादव अपने साथी शिवम के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। अमवां माधोपुर के पास वह पहुंचे थे कि ट्रक की चपेट में आने से आलोक की ...और पढ़ें

    Hero Image
    संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।

    भदोही, जागरण संवाददाता। माधोपुर अमवां के पास राजमार्ग पर शुक्रवार को देर रात ट्रक की चपेट में आने से 21 वर्षीय आलोक कुमार यादव की मौत हो गई जबकि साथी शिवम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रेफर कर दिया गया। परिवार के लोगों ने कोई कार्रवाई करने के बजाए शव का दाह संस्कार कर दिया। संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, औराई कोतवाली क्षेत्र के जाठी निवासी जिला पंचायत सदस्य सूबेदार यादव का पुत्र आलोक कुमार यादव अपने साथी शिवम के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। अमवां माधोपुर के पास वह पहुंचे थे कि ट्रक की चपेट में आने से आलोक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि शिवम गंभीर रुप से घायल हो गया। 

    जब तक लोग समझ पाते तब तक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। दोनों को किसी तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज लाया गया। जानकारी होते ही परिवार के लाेग भी अस्पताल पहुंच गए। हालत खराब होने पर शिवम को प्रयागराज लेकर चले गए। उसका इलाज लाइफ लाइन अस्पताल में चल रहा है। देखते ही देखते बड़ी संख्या में शुभ चिंतक व रिश्तेदार भी पहुंच गए।

    आज रात भर बंद रहेगा मोढ़ स्टेशन का पूर्वी रेलवे फाटक 

    भदोही। वाराणसी-जंघई रेलखंड के मोढ़ स्टेशन का पूर्वी रेलवे फाटक रविवार को रात आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान रेलवे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ट्रैक मरम्मत का कार्य किया जाएगा। 

    इस संबंध में रेल पथ निरीक्षक (पीडब्ल्यूआई) विजय शंकर यादव ने बताया कि गेट (संख्या 36) के आसपास ट्रैक मरम्मत की जरूरत है। खिसक चुके कुछ स्लीपर भी बदले जाएंगे। इसके लिए रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कार्य किया जाना है। 

    इसके चलते फाटक को 10 घंटे तक बंद करना पड़ेगा। इसके चलते मोढ़-ज्ञानपुर रोड पर वाहनों का आवागमन ठप रहेगा। बताया कि इस दौरान ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं होगा।