Bhadohi News: आर्केस्ट्रा में डांस करने को लेकर घराती-बारातियों में मारपीट, 12 घायल
भदोही के त्रिलोकपुर गांव में रयां गांव से आई बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान भोजपुरी गाना छलकत हमरो... बजाने को लेकर विवाद हो गया। घराती और बारातियों में जमकर मारपीट हुई जिसमें 12 लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर बाराती भाग निकले। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों पक्षों को समझाकर शादी संपन्न कराई।

संवाद सूत्र, घोसिया (भदोही)। औराई कोतवाली के त्रिलोकपुर गांव में शुक्रवार की रात दो बजे भदोही के रयां गांव से आई बारात में आर्केस्ट्रा में भोजपुरी गायक पवन सिंह के छलकत हमरो ... गाना बजाने व डांस करने को लेकर घराती-बारातियों में मारपीट हो गई।
दोनों पक्षाें में जमकर ईंट पत्थर, लाठी डंडे चले। इसमें 12 लोग घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस को देखते ही बाराती भाग निकले। पुलिस ने सभी घायलों का इलाज औराई ट्रामा सेंटर में कराया। हालांकि पुलिस कर्मी डटे रहे और विवाह संपन्न कराया। एसएचओ ने कहा किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं पड़ी है।
रयां गांव से शुक्रवार की शाम मुन्नर गौतम के पुत्र अर्जुन गौतम की बारात आई। गाजे-बाजे के साथ द्वारचार, जयमाल हुआ। बाराती जनवासे में पहुंच गए थे और आर्केस्ट्रा चल रहा था। इसी बीच कुछ घराती पहुंचे और डांस करने लगे। इस बीच एक घराती पवन सिंह के छलकत हमरो ... गाना लगाने व डांस करने को कहने लगा।
वहां बैठे दूल्हे के चाचा इंद्रजीत गौतम, रमेश गौतम ने मना किया तो दोनों से कहासुनी हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण आ गए और वाद विवाद के साथ मारपीट होने लगी। ग्रामीण ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इससे भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।
मारपीट में मानिक गौतम, दीपक गौतम, दूल्हा का जीजा राजमणि गौतम, उसका चाचा इंद्रजीत गौतम, बराती रमेश गौतम, मनोज गौतम, अशोक गौतम, बबलू समेत 12 लोग घायल हो गए। सूचना पर पीआरवी पहुंच गई तो ग्रामीण व बाराती भाग निकले। एंबुलेंस से सात बारातियों को औराई ट्रामा सेंटर लाया गया। उनका दोपहर तक इलाज चला। एसएचओ रामसरीख गौतम कहा कि दोनों दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शादी करा दी गई। लड़की की विदाई भी कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।