भदोही में दर्दनाक हादसा: बारात से लौट रहे चाचा-भतीजे की डीजे वाहन से टक्कर, एक की मौत
भदोही में औराई कोतवाली क्षेत्र के इटवा गांव के पास बारातियों से भरी डीजे वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को टक्कर मार दी। हादसे में भतीजे प्रदीप मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चाचा जय हिंद मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। डीजे वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, भदोही। औराई कोतवाली के इटवा गांव के पास मंगलवार की रात हाईवे की सर्विस रोड पर हरिरामपुर बारात से लौट रहे बाइक सवार चाचा-भतीजा डीजे वाहन से टकरा गए। इसमें महदेपुर निवासी 32 वर्षीय भतीजे प्रदीप मौर्य की मौत हो गई, चाचा जय हिंद मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ओर घायल को औराई सीएचसी में भर्ती कराया।
मंगलवार की शाम महदेपुर गांव से हरिरामपुर गांव में बारात गई थी, इसमें शामिल होने को गांव निवासी जयहिंद व प्रदीप बाइक से गए थे। वहां से रात 12 बजे के आसपास दोनों घर लौटने लगे। इटवा पेट्रोल पम्प के पास सर्विस रोड पर आगे जा रहे डीजे वाहन से टकरा गए।
टक्कर इतनी तेज थी कि प्रदीप का चाचा बाइक से दूर जा गिरा लेकिन प्रदीप बाइक सहित डीजे में फंस गए। डीजे वाहन उसे घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया। युवक की स्थिति देख चालक डीजे वाहन छोड़कर भाग निकला।
आवाज सुनकर मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों को अस्पताल ले जाने लगे, इस बीच प्रदीप की मौत हो गई।
उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व जयहिंद को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पर दोनों के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।