भदोही, अमोई पुरवा, कुहकी व जयकर बनी विजेता
पटेहरा कला स्टेडियम में मां सरस्वती चैलेंज कप के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट मैच में भदोही और रामपुर के बीच मैच खेला गया। भदोही की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने आठ ओवर के मैच में 146 रन बनाया।

े= खेलकूद
-पटेहरा के पथरौर, पटेहराकला व लालगंज धसड़ा में खेला गया खेला
-भदोही की टीम के अजीत को मैन आफ द मैच का दिया गया खिताब
जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : पटेहरा कला स्टेडियम में मां सरस्वती चैलेंज कप के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट मैच में भदोही और रामपुर के बीच मैच खेला गया। भदोही की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने आठ ओवर के मैच में 146 रन बनाया। जवाब में उतरी रामपुर की टीम ने केवल 100 रन बनाया। भदोही की टीम 46 रन से मैच अपने नाम कर लिया। मैन आफ द मैच भदोही के अजीत को मिला। कमेंटेटर आकाश यादव, स्कोरर सुनील रहे। इस दौरान अध्यक्ष कंचन यादव, शिवचंद यादव, बुद्दू पटेल थे।
इसी तरह पथरौर में जय बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में उद्घाटन मैच कुहकी बनाम टौआ व अमोई पुरवा बनाम खंडवर मझारी के बीच 8-8 ओवर का खेला गया। टास जीतकर कुहकी की टीम ने फील्डिग करते हुए टौआ की टीम को महज तीस रन पर आलआउट कर जवाब में तीन ओवर में ही जीत पक्की कर ली। दूसरा मैच अमोई पुरवा बनाम खंडवर मझारी के बीच खेला गया। खंडवर मझारी आठ ओवर में मात्र 44 रन का लक्ष्य दिया, जिसे अमोई पुरवा की टीम ने 7 ओवर में ही रन पूरी कर मैच जीत लिया। प्रमुख प्रतिनिधि जगप्रकाश कोल ने फीताकर खेल का शुभारंभ किया। चितरंजन मैन आफ द मैच
लालगंज : महावीर स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में धसड़ा गांव में बामी की टीम ने निर्धारित दस ओवर में 75 रन बनाए। जवाब में उतरी जयकर की टीम ने नौवें ओवर में ही अंतिम बाल पर छक्का मारकर निर्धारित 76 रन बनाकर मैच को जीत लिया। चितरंजन को मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। अंपायर की भूमिका सतीश तिवारी और गुड्डू विश्वकर्मा ने निभाया। स्कोरर गणेश सरोज रहे। विजेता टीम को क्लब की तरफ से ग्राम प्रधान शांति देवी ने पुरस्कृत किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।