Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: भदोही में ट्रांसफार्मर पर गिरा एचटी तार, कालीन बुनाई कर रहे चार बुनकर झुलसे

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 03:38 PM (IST)

    भदोही के अर्जुनपट्टी गांव में हाईटेंशन तार टूटने से कालीन बुन रहे चार युवक झुलस गए और घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। लगभग 20 घरों में बिजली के उपकरण जल गए। चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि तार टूटने की घटना पहले भी हो चुकी है लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।

    Hero Image
    UP News: भदोही में ट्रांसफार्मर पर गिरा एचटी तार, कालीन बुनाई कर रहे चार बुनकर झुलसे

    जागरण संवाददाता, भदोही। औराई काेतवाली के अर्जुनपट्टी गांव में मंगलवार की सुबह आठ बजे एचटी तार टूटने से कालीन बुनाई कर रहे चार युवक झुलस गए वहीं घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। 

    इससे लगभग 20 घरों में टीवी, पंखा, फ्रिज व अन्य उपकरण जल गए। उधर झुलसे चारों युवकों को औराई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस व बिजली विभाग की टीम भी पहुंच गए।

    अर्जुन पट्टी निवासी मुनीब सरोज के घर हैबतपुर निवासी आकाश, डब्बू व उमाशंकर मौर्य मशीन से टफ्टेड कालीन की बुनाई कर रहे थे। घर से 500 मीटर दूरी पर ट्रांसफार्मर पर अचानक हाई वोल्टेज तार गिर गया। इससे घरों में एचटी करंट दौड़ गया। मशीन से बुनाई कर रहे चारों कालीन बुनकर झुलस गए। उन्हें देख परिवार के लोग छुड़ाने के पहुंचे तो उन्हें भी करंट का झटका लगा। घरों में एचटी करंट दौड़ने से बोर्ड, पंखा बल्ब, फ्रिज, टीवी जल गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों की सूचना पर बिजली कटी तो लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एचटी तार टूटने की कई बार घटना हो चुकी है। पर विभाग ढीले तारों को ठीक नहीं कर रहा है। सूचना पर ट्रामा सेंटर पहुंची पुलिस टीम पहुंच गई। ग्रामीणों ने एक्सईएन को घटना की जानकारी दी। एक्सईएन ने आश्वस्त किया कि तारों को ठीक कराया जाएगा।