15 जिला पंचायत वार्ड सहित 300 गांवों का बदला आरक्षण
हाईकोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शनिवार को अनंतिम आरक्षण सूची जारी कर दी। वर्ष 2015 को आधार पर जारी सूची में 15 जिला पंचायत सदस्यों के वार्ड सहित 300 गांवों का आरक्षण बदल गया।
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): हाईकोर्ट के आदेश पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शनिवार को अनंतिम आरक्षण सूची जारी कर दी। वर्ष 2015 को आधार पर जारी सूची में 15 जिला पंचायत सदस्यों के वार्ड सहित 300 गांवों का आरक्षण बदल गया। सुरियावां क्षेत्र पंचायत प्रमुख का सीट अनुसूचित जाति महिला और अभोली पिछड़ी जाति महिला के लिए सुरक्षित कर दिया गया है जबकि डीघ सहित चार ब्लाक सामान्य श्रेणी में हैं। एक ओर जहां सियासी दिग्गज धड़ाम हो गए तो वहीं कई संभावित दावेदारों ने अपना क्षेत्र ही बदल दिया। सूची जारी होते ही वह वार्ड की संख्या में संशोधन करते हुए इंटरनेट मिडिया पर अपना प्रचार करने में जुट गए। 23 मार्च तक आपत्ति और 24 व 25 को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही 26 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
-------------------------
जिला पंचायत के वार्डों की स्थिति-
जिले में जिला पंचायत के कुल 26 वार्ड हैं। इसमें दो अनुसूचित जाति महिला, चार अनुसूचित जाति, तीन पिछड़ी जाति महिला, चार पिछड़ी जाति, चार महिला और नौ सामान्य श्रेणी के लिए सुरक्षित किया गया है। विकास खंड डीघ के वर्ड 18, 19, 20 सामान्य और 17 महिला के अलावा वार्ड 16 को अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित किया गया है। इसके साथ ही भदोही के वार्ड एक पिछड़ी जाति महिला, वार्ड चार महिला, वार्ड दो व तीन एससी, वार्ड पांच पिछड़ी जाति महिला, विकास खंड औराई के वार्ड 25 व 26 महिला, वार्ड 24 सामान्य, वार्ड 22 व 23 पिछड़ी जाति, ब्लाक सुरियावां में वार्ड छह अनुसूचित जाति महिला, वार्ड सात व आठ सामान्य, ब्लाक ज्ञानपुर में वार्ड 11 व 14 सामान्य, वार्ड 12 एससी, वार्ड 13 पिछड़ी जाति और विकास खंड अभोली में वार्ड 10 एससी के अलावा वार्ड नौ सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित की गई है।
------------------------
प्रधान पद के लिए जारी आरक्षण
विकास खंड अभोली के 56 गांवों में पांच एससी महिला, नौ एससी, छह ओबीसी, 10 ओबीसी, आठ महिला और 18 सामान्य श्रेणी के लिए सुरक्षित है। इसके अलावा ज्ञानपुर के 92 गांवों में सात एससी महिला, 14 एससी, नौ ओबीसी महिला, 16 ओबीसी, 15 महिला और 31 अनारक्षित, भदोही के 108 गांव में आठ एससी महिला, 16 एसी, 10 ओबीसी महिला, 20 ओबीसी, 18 महिला, 36 अनारक्षित, डीघ के 98 में आठ एससी महिला, 14 एससी, नौ ओबीसी महिला, 17 ओबीसी, 16 महिला और 34 अनारक्षित, सुरियावां के 67 गांवों में छह एससी महिला, 10 एससी, सात ओबीसी महिला, 12 ओबीसी, 10 सामान्य और 22 अनारक्षित, अभोली के 56 गांवों में पांच एससी महिला, नौ एससी, छह ओबीसी महिला, 10 ओबसी, आठ महिला और 18 अनारक्षित और औराई विकास खंड के 125 गांवों में 10 एससी महिला, 18 एससी, 12 ओबीसी महिला, 22 ओबीसी, 20 महिला और 43 गांव सामान्य श्रेणी के लिए सुरक्षित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।