दिव्यांगों में आज वितरण होगा उपकरण, तैयारी पूरी
जासं सुरियावां (भदोही) दिव्यांगों में वितरण के लिए ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण शुक्रवार

जासं, सुरियावां (भदोही) : दिव्यांगों में वितरण के लिए ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण शुक्रवार को ब्लाक परिसर में पहुंचने पर तैयारी शुरू हो गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से रविवार को परिसर में क्षेत्र के दिव्यांगों को सामग्री वितरित की जाएगी। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण त्रिभुवन मौर्य ने बताया कि विकास खंड क्षेत्र के 67 ग्राम पंचायतों के 299 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का लाभ दिया जाएगा। जबकि 64 वृद्धजनों को कान की मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। निश्शुल्क सामग्री प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों का 10 दिसंबर को पंजीकरण किया गया था। 19 दिसंबर को शिविर लगाकर लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा। इस दौरान आधार कार्ड, मेडिकल प्रमाण-पत्र व रजिस्ट्रेशन रसीद साथ लाना जरूरी है।
---------
दिव्यांगों में ट्राइसाइकिल व उपकरण वितरण
जासं, घोसिया (भदोही) : विकास खंड औराई परिसर में दिव्यांगों व वृद्धजन को सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा। 10 दिसंबर को उपकरण के लाभ को जरूरतमंदों का पंजीकरण किया गया था। सुबह 10 बजे से परिसर में वितरण शिविर में लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन रसीद व आधार कार्ड लाना जरूरी है। इस दौरान ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, छड़ी व कान की मशीन वितरित की जाएगी। यह जानकारी प्रभारी खंड विकास अधिकारी प्रभाकर सिंह ने दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।