Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द बनेगा 50 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल

    जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) स्वास्थ्य सुविधा को जिले के लिए एक और सौगात मिल गई है। र

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2022 04:25 PM (IST)
    Hero Image
    जल्द बनेगा 50 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : स्वास्थ्य सुविधा को जिले के लिए एक और सौगात मिल गई है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत पहला 50 बेड का राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण होगा। नौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले अस्पताल के लिए विभाग भूमि की तलाश कर रहा। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधा को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है। जगह-जगह अस्पतालों के निर्माण के साथ समय से दवाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं। आए दिन चिकित्सक व कर्मियों को हिदायत दी जा रही है। समय से अस्पताल पहुंचें और मरीजों का उपचार करें। इतना ही नहीं गरीब व कमजोर परिवार के लोगों को भी गंभीर बीमारियों के उपचार में कोई दिक्कत न आने पाए पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड भी जारी किया जा रहा है। अब जिले में राष्ट्रीय आयुष मिशन के के तहत 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल निर्माण को मंजूरी दी गई है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी वाराणसी डा. भावना द्विवेदी ने कहा नौ करोड़ रुपये से अस्पताल का निर्माण होगा। इसमें 6.50 करोड़ रुपये में भवन निर्माण व 2.50 करोड़ रुपये संसाधनों पर खर्च किया जाएगा। अस्पताल में 60 फीसद धनराशि केंद्र व 40 फीसद राज्यांश से खर्च होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदहाल है अस्पतालों की दशा

    राजकीय आयुर्वेदिक अस्पतालों की दशा जिले में बदहाल है। कहने तो जिले में 26 अस्पताल खुले हैं लेकिन इसमें से आधे अस्पतालों में ही चिकित्सकों की तैनाती है। फार्मासिस्टों के भरोसे अन्य संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही कहीं भवन जर्जर हैं तो कहीं चिकित्सक ही नहीं आते हैं। बरसात के समय छतों से पानी पानी टपकने लगता है इससे कोई भी अंदर नहीं बैठना चाहता। फलस्वरूप मरीजों को आयुर्वेदिक अस्पतालों का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी ने बताया कि जिन अस्पतालों पर चिकित्सक नहीं है। उनकी सूची निदेशालय भेजी गई है।