भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल हादसे में शुक्रवार को 16 वीं मौत, 70 से अधिक का चल रहा अस्पतालों में इलाज
Durga Puja pandal accident भदोही जिले के औराई में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के बाद शुक्रवार को एक और मौत के साथ अब तक 16 लोगों की मौत इस पंडाल हादसे में हो चुकी है।
भदोही, जागरण संवाददाता। Durga Puja pandal accident in Bhadohi : औराई के नरथुआ में दुर्गा पूजा पंडाल में झुलसे लोगों के मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सर सुंदर लाल अस्पताल वाराणसी में इलाज के दौरान 25 वर्षीय सीमा बिंद की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है। अभी भी 70 से अधिक विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसमें 16 लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद से ही लगातार लोगों की मौतों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भदोही दुर्गा पूजा पंडाल हादसे में एक और गंभीर रूप से झुलसी युवती सीमा को सर सुंदर लाल अस्पताल बीएचयू वाराणसी में भर्ती कराया गया था। उसकी भी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई थी। काफी प्रयासों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका और हादसे के सप्ताह भर बाद शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।
शारदीय नवरात्र में सप्तमी को नारथुआ गांव में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई थी। इसमें सैकड़ा से अधिक लोग झुलस गए थे। घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। बारी गांव में पूर्व प्रधान के घर छह लोगों की जान जाने से एक कुनबा ही खत्म हो गया। शुक्रवार को राजापुर घोसिया निवासी शंकर बिंद की पुत्री सीमा बिंद की सर सुंदर लाल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस हादसे में कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। झुलसे लोगों को वाराणसी के बीएचयू, ट्रामा सेंटर, कबीरचौरा, प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल और भदोही के सूर्या ट्रामा सेंटर, जीवनदीप अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के पहले दिन चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि गंभीर रूप से झुलसे लोगों में हर दिन एक की जान जा रही है। इस मामले में आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।