Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में टला बड़ा सड़क हादसा: दर्शनार्थियों से भरी मिनी बस खड़े ट्रक में भिड़ी, तेलंगाना के 14 तीर्थ यात्री घायल

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 01:51 PM (IST)

    बस से चौदह यात्री तीर्थ आठ दिन पूर्व दोधन निजामाबाद से प्रमुख धार्मिक स्थानों पर दर्शन पूजन को निकले थे। गुरुवार की भोर में उन्हाेंने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया और प्रयागराज जा रहे थे। बस चालक सूफीनगर बाजार के पास पहुंचा ही था कि उसे झपकी आ गई और किनारे खड़े ट्रक में बस टकरा गई। इससे मौके पर हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

     जागरण संवाददाता, भदोही। ऊंज थाना के सूफीनगर बाजार में हाईवे पर गुरुवार की सुबह चालक को झपकी लगने से दर्शनार्थियों से भरी मिनी बस खड़े ट्रक में टकरा गई। इससे उसमें सवार दोधन, निजामाबाद, तेलंगाना निवासी 14 दर्शनार्थी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को गाेपीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस से चौदह यात्री तीर्थ आठ दिन पूर्व दोधन, निजामाबाद से प्रमुख धार्मिक स्थानों पर दर्शन पूजन को निकले थे। गुरुवार की भोर में उन्हाेंने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया और प्रयागराज जा रहे थे।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में अब गति पकड़ेंगे 4000 हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट, चुनाव के वजह से बाधित था काम

    बस चालक सूफीनगर बाजार के पास पहुंचा ही था कि उसे झपकी आ गई और किनारे खड़े ट्रक में बस टकरा गई। अचानक तेज आवाज और लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और तत्काल लोगाें को सीएचसी पहुंचाया गया।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में धूल भरी आंधी के साथ बारिश, आगरा में गर्मी को लेकर ऑरेज जोन घोषित, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

    बस में सवार सभी 14 लोगों का हुआ उपचार

    बस में सवार शोकमन आचार्य (45), प्रसन्ना (40), श्रीकर (16), श्रीहित (11), साईं कृष्णा (24) , शोभा (60) , नरसिम्हा चारी (38), विष्णु (20), पदमा (36), बिसना चंद्रा (24), कमला (60) हैं। वहीं चार बच्चों को मामूली रूप चोटें आईं।

    निजामाबाद से पहुंचे थे महाराष्ट्र

    सभी दर्शनार्थी निजामाबाद जिले से महाराष्ट्र पहुंचे। वहां महालक्ष्मी व श्रीगणेश मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर, उज्जैन, उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या होते हुए काशी आए। यहां दर्शन के बाद गया गए थे। वहां से पुन: काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन करके प्रयागराज जा रहे थे।

    comedy show banner