Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र की योग्यता से बनती है शिक्षक की पहचान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 07 Aug 2015 01:04 AM (IST)

    खमरिया (भदोही) : छात्र की योग्यता से ही शिक्षक का पहचान कायम होती है। जब कोई छात्र कहीं नाम रोशन

    खमरिया (भदोही) : छात्र की योग्यता से ही शिक्षक का पहचान कायम होती है। जब कोई

    छात्र कहीं नाम रोशन करता है तो उसके साथ गुरु भी गौरवान्वित हो जाता है।

    यह बातें कहीं विधायक औराई मधुबाला पासी ने। वह गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय खमरिया द्वितीय के नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण कर रही थीं। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने पर जोर दिया।

    कहा कि जिस तरह सरकारी विद्यालयो में शिक्षा के स्तर में गिरावट आ रही है वह ठीक नहीं है। इस पर शिक्षकों को खुद ¨चतन मनन करना चाहिए। कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। तमाम योजनाएं चल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रही हैं। यह तभी सफल होगा जब प्रत्येक शिक्षक अपने कर्तव्य व दायित्व के प्रति ईमानदार होगा। उन्होंने विद्यालय में हैंडपंप लगवाने की घोषणा की। साथ ही बताया कि खमरिया-माधो¨सह मार्ग के लिए आठ करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुका है। शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसके पूर्व श्रीमती पासी समेत चेयरमैन खमरिया उषा देवी मौर्य, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्य प्रकाश त्रिपाठी, खंड शिक्षाधिकारी अर¨बद मौर्य, सभासद राकेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर कृष्ण कन्हैया, राजाबाबू दुबे, रामधनी मौर्य,

    शिवदीप यादव, सेंचू अंसारी, रामधनी यादव व अन्य थे। संचालन मानिकचंद यादव व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक भोलानाथ ने किया।