20 दिन में 1270 की बत्ती गुल, 110 के खिलाफ एफआइआर
जागरण संवाददाता भदोही लाइन लास रोकने व बकाया वसूली को लेकर उ.प्र. पावर कारपोरेशन क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भदोही : लाइन लास रोकने व बकाया वसूली को लेकर उ.प्र. पावर कारपोरेशन की ओर से जारी निर्देश का पालन करने में विभागीय अधिकारी हाफ रहे हैं। पिछले माह 15 अप्रैल से मास्टर प्लान के तहत चला जांच अभियान काफी हद तक सफल साबित हुआ है। विभागीय टीम ने जहां लक्ष्य के सापेक्ष 80 फीसद वसूली की वहीं 20 दिन में 1270 बकायेदारों की बत्ती गुल की गई।
विद्युत चोरी करने वाले 110 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कड़ी कार्रवाई होने से एक तरफ जहां लाइन लास में पांच फीसद की कमी दर्ज की गई है वहीं नियमित भुगतान करने वालों की संख्या में 12 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है।
अप्रैल में विद्युत संकट से हर जिले में हाहाकार मच गया था। भीषण गर्मी के कारण एक तरफ जहां खपत बढ़ गई थी वहीं कोयला संकट के कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा था। इसके कारण 10 से 12 घंटे तक आपात कटौती की जा रही थी। उस दौरान लाइन लास रोकने व बकाया वसूली के लिए विभागीय स्तर पर जांच अभियान शुरू किया गया। 15 अप्रैल से विभाग ने मास्टर प्लान के तहत विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी शुरू की। भोर में विभागीय टीम बकाएदारों के दरवाजे पर दस्तक देने लगी थी। इस दौरान जहां विद्युत चोरी पकड़ने में काफी हद तक सफलता मिली वहीं भीषण गर्मी के बीच कनेक्शन कटने के डर से बकाएदारों ने भुगतान करना शुरू कर दिया। यही कारण है कि पिछले माह मिले 6.22 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 5.23 करोड़ की वसूली की गई। सख्ती बरतने के बाद एक तरफ जहां विद्युत चोरी पर अंकुश लगा वहीं रेगुलर भुगतान करने वालों की संख्या में वृद्धि हो गई।
-------------------
आपूर्ति में आया सुधार
मार्च के अंतिम सप्ताह से चरमराई विद्युत व्यवस्था अप्रैल में पूरी तरह बेपटरी हो गई थी। अघोषित कटौती ने नाक में दम कर दिया था। ट्रांसफार्मर जलने, केबिल ब्रस्ट होने की घटनाओं के चलते उपभोक्ताओं के साथ विभागीय अधिकारियों की नींद उड़ गई थी। हालांकि तापमान में गिरावट आने व ठप विद्युत इकाइयों द्वारा उत्पादन शुरू करने के बाद आपूर्ति में काफी सुधार आया है।
-------------------------
मई में 6.50 करोड़ वसूली मिला है लक्ष्य: एक्सईएन
अप्रैल में 6.22 करोड़ वसूली का लक्ष्य मिला था जिसमें करीब 80 फीसद सफलता मिली। भुगतान के लिए बकाएदारों पर सख्ती बरतते हुए 1270 उपभोक्ताओं की बत्ती गुल की गई। इस दौरान विद्युत चोरी करते पकड़े गए 110 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पहले 10 फीसद उपभोक्ता नियमित रूप से भुगतान करते थे जो बढ़कर 12 फीसद पहुंच गया है। मई में भी 6.50 करोड़ की वसूली का लक्ष्य मिला है।
-अभिषेक यादव, एक्सईएन भदोही उपखंड

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।