बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले
चौरी (भदोही): बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले। बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले। शायर की यह पंक्तियां लक्षापुर में आई बरात पर सटीक बैठती हैं। रात में आए नाचते गाते लेकिन सुबह लौटे मुंह लटकाए।
बुधवार को उक्त गांव निवासी श्यामसुंदर राजभर के दो बेटियों सोनी व आरती का विवाह होना था। इसके लिए उसके दरवाजे पर राजापुर वाराणसी तथा भरहरियां, सकलपुर से बरातें आई थीं। इस दौरान गाजे-बाजे व धूम धड़ाके के साथ द्वारचार किया गया। देर रात परंपरा के अनुसार विवाह की रस्म अदा की जा रही थी लेकिन यहीं गड़बड़ हो गई। दरअसल, बड़ी बेटी सोनी का जयमाल जिस मंच पर सम्पन्न कराया गया उसी पर दूसरी बेटी आरती का भी जयमाल कार्यक्रम होना था।
बताते हैं कि इसी बात को लेकर दूल्हा भड़क गया तथा अगुआ को खरी खोटी सुनाने के बाद दो तीन थप्पड़ जड़ दिए, जिससे बात बिगड़ गई। नशा करने का भी आरोप लगाया गया है। इसके चलते यह हंगामा खड़ा हुआ। इसकी भनक लगते ही वधु पक्ष ने विवाह करने से इंकार कर दिया है। इस दौरान काफी मान मनौवल किया गया लेकिन कन्या पक्ष मानने को तैयार नहीं हुआ।
सुबह तक मान मनौवल का सिलसिला चलता रहा लेकिन बात नहीं बन सकी। नतीजे में बिना विवाह किए बरात बैरंग लौट गई। इसको लेकर गुरुवार को दिन भर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।