चिकित्सकों का टोटा, बेपटरी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था
ज्ञानपुर (भदोही) : स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों का टोटा पड़ गया है। जो कुछ हैं भी तो वह चिकित्सालय में बहुत कम दिखाई देते हैं। चिकित्सकों की कमी से स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। संसाधन के अभाव में मरीजों को अन्यत्र रेफर कर दिया जाता है। हड्डी रोग व बाल रोग विशेषज्ञों से जनपद जूझ रहा है।
जनपद सृजन के डेढ़ दशक के बाद भी बुनियादी सुविधाओं में शामिल स्वास्थ्य विभाग संसाधन के अलावा चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। जिला चिकित्सालय की हकीकत पर नजर डालें तो चर्मरोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। नाम का तो जिला चिकित्सालय है लेकिन सुविधा की दृष्टि से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से भी कम है। अमूमन यही स्थिति तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर देखी जा सकती है। जिले में दूसरा चिकित्सालय महाराजा बलवंत सिंह जिला चिकित्सालय है। चिकित्सकों की कमी के अलावा संसाधन से जूझ रहा है। संसाधनों की कमी के कारण मरीजों को तत्काल आसपास के जिलों में रेफर कर दिया जाता है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जुबैर अहमद का कहना है कि जब शासन से मांग होती है तो चिकित्सकों की कमी को लिखकर भेजा जाता है। अभी तक शासन ने इस प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं मांगी है।
----
आवास नदारद
जिले में कोई चिकित्सक अपनी तैनाती करवाना नहीं चाहता है। यदि किसी तरह से तैनाती हो भी गई तो वह दोपहर बाद चिकित्सालय में नहीं दिखाई पड़ता है। वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय में 19 चिकित्सक हैं लेकिन चार चिकित्सकों को रुकने के लिए आवास की व्यवस्था है। इसके अलावा चिकित्सालय में तैनात सभी चिकित्सक मुख्यालय छोड़कर रवाना हो जाते हैं। इसके अलावा प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी चिकित्सक रात को नहीं रुकते हैं।
बिजली बदहाल
शासन ने तीन वर्ष पूर्व ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिला चिकित्सालय में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए अलग से सब स्टेशन बनाने का भी निर्देश था लेकिन जिला चिकित्सालय में अभी तक इस प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है।
दवा का टोटा
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा की कमी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीगंज में कई दिनों से दवा नहीं है। मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। डिस्पोजल न रहने से मरीज बाहर से खरीदने के लिए विवश हो रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।