Basti News: देवी पाटन से पूजन कर लौटा पूरा परिवार, घर का गेट खोलते ही मची चीख पुकार; लटक रही थी बेटे की लाश
बस्ती के बरगदवा गांव में एक 23 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शिवम सोनी नामक युवक घर के अंदर सीढ़ी के पास छत से लटका हुआ पाया गया। प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता सोनहा, बस्ती। थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव में 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसका शव घर के अंदर बनी सीढ़ी के पास छत की कुंडी से गले में बंधे रस्सी के सहारे लटकता मिला।
बरगदवा गांव के शिवम सोनी पुत्र हरिलाल के स्वजन शुक्रवार दर्शन हेतु देवी पाटन गए थे। शिवम घर पर अकेला था। स्वजन देर शाम वापस लौटे तो देखा कि शिवम का शव लटक रहा है।
उनके द्वारा शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग जुट गए। किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने शव को नीचे उतरवाया व घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की।
मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। एक माह पूर्व उसने इसी थाना क्षेत्र के पिरैला गरीब में व्यवसाय शुरू किया था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।