Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्की वर्षा में नपं गायघाट में सड़क पर आया नाली का पानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 12:23 AM (IST)

    नगर पंचायत गायघाट में हल्की वर्षा होने पर सड़क पर जलजमाव का दृश्य दिखा।

    Hero Image
    हल्की वर्षा में नपं गायघाट में सड़क पर आया नाली का पानी

    हल्की वर्षा में नपं गायघाट में सड़क पर आया नाली का पानी

    जागरण संवाददाता, गायघाट, बस्ती : नगर पंचायत गायघाट में हल्की वर्षा में ही नालियां ओवरफ्लों हो गई। इससे सड़क पर जलभराव हो गया। वर्षा से गर्मी से तो थोड़ी राहत मिली है। नगर पंचायत में जलनिकासी एक बड़ी समस्या हो गई है। बड़ौदा यूपी बैंक के पास वर्षा के पानी से मार्ग पर जलभराव हो गया। नाली ओवरफ्लो हो जाने से गंदा पानी मार्ग पर बह रहा है। इससे वाहन चालकों को समस्या हो रही है। गुरुवार की रात में हुई हल्की वर्षा से नगर पंचायत में गायघाट से गाना मार्ग, अनजहिया मोहल्ला, गायघाट से बैड़ारी मार्ग सहित कस्बा के अन्य गलियों में कीचड़ हो गया है। प्रजापति मोहल्ले में नाली चोक हो जाने से गंदा पानी मार्ग पर बह रहा है। बासुदेव प्रजापति के घर के सामने खुली नाली ओवरफ्लो हो गई है। प्रमिला देवी ने बताया कि घर के सामने खुली नाली जाम होने के कारण दुर्गंध से सांस लेने में तकलीफ होती है। जयप्रकाश, सवारे प्रजापति, सत्येंद्र, गिरीश चंद्र, तारा देवी, इंद्रावती ने बताया कि रामनरेश के घर के पास छह माह से गंदा पानी एकत्र होकर जमा हो रहा था। कई बार नगर पंचायत कार्यालय में जाकर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नहीं किया जाता है। नगर पंचायत गायघाट के प्रभारी अधिशासी अधिकारी अमरजीत ने बताया कि संबंधित मोहल्ले में सुपरवाइजर को भेजकर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें