Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: बस्ती में किशोरी की हत्या, पुलिस की चूक पर थानेदार सहित तीन निलंबित; गांव में छाया सन्नाटा

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:28 PM (IST)

    बस्ती के जीतीपुर गांव में भूमि विवाद में एक किशोरी की हत्या कर दी गई जिससे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थानेदार समेत तीन को निलंबित कर दिया है और सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। डीआईजी ने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

    Hero Image
    किशोरी की हत्या में पुलिस की चूक पर थानेदार सहित तीन निलंबित

    जागरण संवाददाता, बस्ती। भूमि विवाद को लेकर पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव में रविवार को किशोरी की चाकू मार कर हुई हत्या के बाद दूसरे दिन गांव में मातम छाया रहा। घटनास्थल पर एक एसआई व दो सिपाही की पिकेट 24 घंटे के लिए तैनात कर दी गई है। घटना में पुलिस चूक की जांच शुरू हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआईजी के संजीव त्यागी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पैकोलिया के थानेदार धमेन्द्र कुमार यादव, बीट के दारोगा रमेश कुमार और सिपाही देव नारायण यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपियों में से सात लोगाें को पुलिस हिरासत में लेने का दावा सीओ हर्रैया की ओर से किया गया है। 

    मालूम हो कि भूमि विवाद को लेकर रविवार को 14 वर्षीय परी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, उसके माता-पिता व दादी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। पुलिस ने जीतीपुर गांव में ही नेवासे पर रहने वाले पीड़ित पक्ष के रिश्तेदार अंशू श्रीवास्तव की तहरीर पर 11 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट, धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। 

    अंशू श्रीवास्तव ने तहरीर में बताया है कि भूमि विवाद के पुराने मामले में 14 जून को समाधान दिवस के अवसर पर उसके मामा अतुल कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व. वेदप्रकाश और अमरनाथ वर्मा के मौजूदगी में राजस्व और पुलिस टीम ने पैमाइश करके सीमांकन कर खूंटा गड़वा दिया था। 

    रविवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे अमरनाथ वर्मा खूंटा उखाड़ने लगे, जिस पर अतुल श्रीवास्तव ने उखाड़ने से मना किया। इसी बात पर अमरनाथ वर्मा, दूधनाथ वर्मा, सुमन वर्मा, अंशिका वर्मा, मिथलेश उर्फ बिट्टन, कुसुम, शिवकुमारी, फूलकुमारी, नीरज, शिक्षा वर्मा, राजेन्द्र निवासी जीतीपुर एवं कुछ अन्य लोग गोलबंद होकर उनके मामा अतुल श्रीवास्तव, मामी अंशिला श्रीवास्तव, नानी आशा श्रीवास्तव और उसकी ममेरी बहन श्रिद्धी श्रीवास्तव उर्फ परी को उसके घर में घुसकर लाठी डंडा, राड से हमला कर दिया। 

    अमरनाथ वर्मा व दूधनाथ वर्मा ने उनकी ममेरी बहन श्रिद्धी उर्फ परी को चाकू मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अतुल श्रीवास्तव, अंशिला श्रीवास्तव, आशा श्रीवास्तव और अंशू गंभीर रूप से हो गए। 

    घायलों को सीएचसी हर्रैया भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपित मौके से भाग निकले थे। सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल पांच महिला समेत सात आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    घायलों से जिला अस्पताल में मिले डीआईजी

    पुलिस उपमहानिरीक्षक संजीव त्यागी ने सोमवार को जिला अस्पताल पहुंच कर पैकोलिया के जीतीपुर कांड में घायलों अंशिला श्रीवास्तव पत्नी अतुल श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव पुत्र वेद प्रकाश ,आशा श्रीवास्तव पत्नी वेद प्रकाश श्रीवास्तव निवासी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। 

    इनके बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए। घटनाक्रम के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए।

    तीन बार यूपी 112 की पीआरवी को बुलाया गया। इसके बाद भी संबंधित पुलिस की ओर से शांतिभंग की निरोधात्मक कार्रवाई किन परिस्थितियों में नहीं की गई। इन सभी बिंदुओं पर जांच करने के आदेश दिए गए हैं। इसमें प्रथम दृष्टया दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन की कार्रवाई की गई है।

    -संजीव त्यागी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेंज बस्ती