Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basti News: बिहार से राजस्थान जा रही थी सवारियों से भरी बस, टायर फटने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई; 7 घायल

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 04:08 PM (IST)

    बिहार के सीतामढ़ी से सवारियों को लेकर डबल डेकर बस जयपुर जा रही थी। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के डुहवा मिश्र गांव के पास पहुंची ही थी कि टायर फटने से अनियंत्रित होकर पेड़ व दीवार से टकरा गई।

    Hero Image
    दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त बस। - जागरण

    बस्ती, जागरण संवाददाता। फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र के डुहवा मिश्र गांव के पास गोरखपुर- अयोध्या लेन पर बिहार से राजस्थान जा रही डबल डेकर बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बैंक की चहारदीवारी और पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस सवार सात लोग घायल हो गए हैं। इनमें एक यात्री को गंभीर चोट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    सीतामढ़ी बिहार से जयपुर राजस्थान जा रही डबल डेकर बस का टायर फट जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर डुहवा मिश्र गांव के पास स्थित इंडियन बैंक की चहारदीवारी व पेड़ से जा टकराई। मौके पर थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पांडेय अपनी टीम के साथ पहुंचे और बस को सड़क के किनारे सुरक्षित खड़ा कराकर यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित करवाया।

    बस में सवार थे सौ लोग

    बस में लगभग सौ लोग सवार थे। इनमें से एक व्यक्ति को गंभीर व छह लोगों को हल्की चोटें आई हैं। देर रात दो बजे हुए इस सड़क हादसे में बिहार के मधुबनी निवासी शुभम यादव पुत्र श्याम रंजन यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि मनोज कुमार, सरोज कुमार, सद्दाम हुसैन, मुकेश प्रसाद, पुष्पा देवी, शशि कुमार को मामूली चोटें आई हैं। सभी को सीएचसी हर्रैया भिजवाया गया।

    यात्रियों ने बताया कि अगला टायर फट जाने से चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बैंक के पास स्थित एक राकेश कुमार निवासी डुहवा मिश्र की गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें रखा लैपटाप, फोटोकापी मशीन, लैमिनेशन मशीन, प्रिंटर आदि टूट गया।

    क्या कहती है पुलिस

    थानाध्यक्ष ने बताया कि बस मालिक से सुबह संपर्क कर घायलों को इलाज के बाद दूसरे बस से उनके गंतव्य पर भेज दिया गया है। वहीं राकेश कुमार की तहरीर पर दुकान के नुकसान की भरपाई के लिए कार्यवाही की जा रही है।