Accident In Basti: मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे तीन युवक, बाइक गड्ढे में गिरने से दो की मौत
हादसा टिनिच मार्ग पर अंबरपुर गांव के पास हुआ। तीनों युवक किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। बाइक अनियंत्रित होकर अचानक गड्ढे में गिर गई। हादसे में दो की मौत हो गई जबकि एक घायल है।
बस्ती, जागरण संवाददाता। बस्ती जिले के गौर-टिनिच मार्ग पर गौर थाना क्षेत्र के अंबरपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिर गई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक ही बाइक से लौट रहे थे।
ऐसे हुआ हादसा
नगर पंचायत बभनान निवासी 22 वर्षीय हीरालाल पुत्र पीतांबर अपने साथी छपिया थाना क्षेत्र के चुवाड़ निवासी 23 वर्षीय शिवम शर्मा पुत्र राम मिलन व 26 वर्षीय सियाराम यादव पुत्र रामलौट गौर थाना क्षेत्र के अजगैवा जंगल गांव में मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार की भोर में वापस आ लौट थे। अभी वे अंबरपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई जिससे मौके पर ही शिवम शर्मा की मौत हो गई, जबकि सियाराम यादव व हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देख दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सियाराम यादव की भी मौत हो गई। वहीं हीरालाल का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेंद्र पटेल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल और मृतकों के बारे में उनके परिवारवालों को सूचना दी।
कर्मा गांव के पास बस और ट्रक की आमने- सामने भिड़ंत में दोनों चालक घायल
छपिया थानाक्षेत्र के कर्मा गांव के पास बस व ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। हादसे के बाद सीमेंट लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। गनीमत रहा कि बस में बैठे लोग हताहत नहीं हुए। ट्रक के सड़क किनारे पलट जाने से सीमेंट की बोरियां नीचे गिर गईं। मौके पर पहुंचे बभनान चौकी इंचार्ज योगेश प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल महेंद्र पासवान ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक के नीचे दबे चालक जयप्रकाश तिवारी को बाहर निकाला। इसके बाद हादसे में घायल बस चालक प्रदीप कुमार के उसे भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बभनान भिजवाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस से क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाकर आवागमन चालू करवाया। आधे घंटे तक सड़क बाधित होने से दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।