Train Delay: यूपी के इस जिले में चल रहा है अंडरपास निर्माण कार्य, लगातार दो दिन से प्रभावित हो रहीं ट्रेने
बभनान-गौर रेलवे स्टेशन के बीच अंडरपास निर्माण के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। सोमवार को ब्लॉक के बाद मंगलवार को ट्रेनों को कासन पर चलाया गया जिससे कई ट्रेनें बभनान स्टेशन पर देरी से पहुँचीं। गोरखपुर-गोंडा सवारी गाड़ी 4 घंटे से अधिक लेट थी जबकि अन्य गाड़ियाँ भी घंटों देरी से पहुँचीं जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। रेलवे ने अंडरपास निर्माण को कारण बताया है।

जागरण संवाददाता, बस्ती। बभनान- गौर रेलवे स्टेशन के बीच अंडरपास निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण लगातार दो दिनों से ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। सोमवार को दोपहर 12 बजे से रात में 9 बजे तक ब्लाक लिया गया था।
ब्लाक समाप्त होने के दूसरे दिन यानी मंगलवार को ट्रेनों को कासन पर चलाया गया, जिसके चलते कई ट्रेनें बभनान रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंची, जिसके चलते इन ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों काे मुसीबत झेलनी पड़ी।
गोरखपुर से चलकर गोंडा जाने वाली सवारी गाड़ी का बभनान में आने का निर्धारित समय सुबह 8 बजकर 44 मिनट है, जबकि यह ट्रेन लगभग 4 घंटे 25 मिनट की विलम्ब से एक बजकर नौ मिनट पर बभनान रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन के इंतजार में सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को दोपहर तक इंतजार करना पड़ा ।
भटनी से चलकर अयोध्या जाने वाली ट्रेन का समय सुबह 9.46 है, जबकि यह ट्रेन दोपहर में 1.27 बजे पहुंची। यह ट्रेन भी लगभग 3 घंटे 41 मिनट विलंब रही। इसी तरह अप आनंद विहार टर्मिनल का निर्धारित समय सुबह 4.54 बजे है जबकि यह ट्रेन लगभग 3 घंटे के विलंब से 7.55 बजे पहुंची।
बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा 52 मिनट जबकि लखनऊ एक्सप्रेस 2 घंटा 12 मिनट ,अप इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 34 मिनट लेट पंहुची। जिन ट्रेनों का बभनान में स्टापेज नहीं था उन्हें भी कासन के चलते रुकना पड़ा।
02564 अप एक्सप्रेस भी कासन के चलते बभनान रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट खड़ी रही। ट्रेन नंबर 02570 को भी 10 मिनट और 4010 को 4 मिनट खड़ा होना पड़ा। एनईआर रेलवे के पीआरओ महेश गुप्ता का कहना है कि अंडरपास निर्माण कार्य हो रहा। इसके कारण ट्रेनें कासन पर चलाई जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।