यूपी में बच्चों के विवाद में हत्या: आरोपियों ने शख्स को पीट-पीटकर मार डाला, चार पर मुकदमा दर्ज
बस्ती के फुलवरिया निषाद गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शनिवार को बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद रविवार को गांव ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के फुलवरिया निषाद गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान शनिवार को बच्चों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद दूसरे दिन रविवार को गांव के ही कुछ लोगों ने 55 वर्षीय साजन पुत्र मुन्नर की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मृतक के पत्नी की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
साजन के पुत्र राज का गांव के ही राजू निषाद के पुत्र अल्वीलाल से क्रिकेट खेलने के दौरान शनिवार को विवाद हो गया था। दूसरे दिन आरोपित राजू व उसके तीन पुत्र साजन के घर पर चढ़ आए। उन्हें देख राज घर में छिप गया, जिसके बाद आरोपितों ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया।
लाठी डंडे से आरोपियों ने मारा पीटा
घर के बाहर निकले पिता ने उन्हें अपशब्द कहने से मना किया तो आरोपितों ने दरवाजे पर ही उन्हें लाठी डंडे से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया। उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, सीओ के साथ पहुंचे और घटना के संबंध में मृतक के स्वजन व गांव के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ पर गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मृतक काफी दिन से बीमार भी थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों में हुए विवाद को लेकर यह घटना हुई है। मृतक साजन की पत्नी सुमन की तहरीर पर आरोपित विनोद,संतोष अल्वीलाल पुत्रगण राजू निषाद व राजू निषाद पुत्र वासुदेव निवासी फुलवरिया निषाद के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है। शव का पंचायत नामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।